ताजातरीनराजस्थान

तहसीलदार हिंडोली को अवमानना एवं तहसील कार्यालय हिंडोली को कुर्क किए जाने की चेतावनी का नोटिस जारी

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>न्यायालय मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण क्रम संख्या एक बूंदी ने न्यायालय के आदेश नहीं मानने पर हिंडोली के तहसीलदार को अवमानना का नोटिस जारी किया है। इसके साथ ही न्यायालय ने अपने आदेश में यह भी लिखा कि क्यों नहीं तहसील कार्यालय हिंडोली को कुर्क कर लिया जाए।सुशीला बनाम भंवरलाल के प्रकरण में बाकीदार भंवरलाल पुत्र शंकर लाल जाती पुरी निवासी ग्राम नटावा तहसील हिंडोली की अचल संपत्ति से 23 लाख 28 हजार 562 रुपए की वसूली की जानी थी, किंतु तहसीलदार हिंडोली ने आदेश की पालना नहीं की। प्रार्थीगण के अधिवक्ता हरीश गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि न्यायालय की न्यायाधीश श्रीमती अर्चना मिश्रा ने अपने आदेश में लिखा कि उक्त राशि के बराबर मूल्य की संपत्ति को सरकार के नाम दर्ज कर सरकारी खजाने से मतालबे राशि को न्यायालय में जमा करने के लिए निर्देशित किया गया था, किंतु इसके बावजूद आप(तहसीलदार हिंडोली) द्वारा कोई प्रगति रिपोर्ट ना तो न्यायालय में प्रेषित की है और ना ही राशि के भुगतान में हो रहे विलंब के संबंध में स्पष्टीकरण न्यायालय को भेजा है। प्रार्थी गण के अधिवक्ता हरीश गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि इस मामले में जिला कलेक्टर बूंदी और उपखंड अधिकारी हिंडोली द्वारा भी समय-समय पर वसूली वारंट की पालना के लिए तहसीलदार हिंडोली को कई पत्र भेजें गए, किंतु इस पर तहसीलदार हिंडोली ने कोई ध्यान नहीं दिया। अब प्रार्थी गण के अधिवक्ता के प्रार्थना पत्र पर सुनवाई करते हुए न्यायालय ने अपने आदेश में लिखा है कि यह प्रकट करता है कि तहसीलदार हिंडोली इस न्यायालय के आदेश की अवहेलना करते हैं। न्यायालय द्वारा भेजे पत्रों पर उदासीन रख रखते हैं तथा अपने पदीय कर्तव्यों की पालना करने में अनइच्छुक रहते हैं। इसलिए क्यों नहीं न्यायालय के आदेश की पालना नहीं करने पर आपका कार्यालय (तहसील हिंडोली)को कुर्क किए जाने की कार्रवाई अमल में लाई जावे। न्यायालय ने यह भी कहा कि यदि इस संबंध में कोई वजह रखते हैं, तो न्यायालय के समक्ष सात दिवस में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित जाकर अपना जवाब प्रस्तुत करें। दीगर सूरत में यह समझा जाएगा कि तहसीलदार को इस नोटिस के संबंध में कुछ नहीं कहना। जिस पर अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

 

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com