आंगनबाडी में बच्चों की कम उपस्थिति पर नोटिस जारी
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा द्वारा आंगनबाडी केन्द्रों के सतत् भ्रमण के संबंध में जारी निर्देशो के क्रम में परियोजना अधिकारी कराहल नितिन मित्तल द्वारा आज ढेगदा स्थित तीन आंगनबाडी केन्द्रों का भ्रमण किया गया। इस दौरान आंगनबाडी केन्द्र ढेगदा सी में बच्चों की कम उपस्थिति पर सहायिका श्रीमती रामदुलारी जाटव को नोटिस जारी करने की कार्यवाही की गई। इसी प्रकार आंगनबाडी केन्द्र ढेगदा-बी में अव्यवस्थाएं पाये जाने तथा बच्चों की संख्या कम पाये जाने पर कार्यकर्ता श्रीमती बाइसा आदिवासी तथा सहायिका श्रीमती गुड्डी आदिवासी को नोटिस जारी किये गये। इस अवसर पर पर्यवेक्षक श्रीमती सुषमा सोनी भी उपस्थित रही।