ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

जिला पंचायत सदस्य के लिए नामांकन दाखिल

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  अर्पित वर्मा के निर्देशन में श्योपुर जिले में त्रिस्तरीय पंचायत अंतर्गत रिक्त पदो पर निर्वाचन के लिए अभ्यर्थियों से नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया जारी है, इसी क्रम में आज जिला पंचायत सदस्य के लिए एक नामांकन फार्म भरा गया है।
सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी  संजय जैन द्वारा आज जिला पंचायत सदस्य के पद के लिए नामांकन पत्र प्राप्त किया गया। निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री सोनू सिंह राठौड पुत्र  शिवचरण राठौड निवासी बगदिया द्वारा जिला पंचायत सदस्य पद हेतु नामांकन दाखिल किया गया है। इसके पूर्व श्रीमती कमलेश कंवर पत्नि  महेश सिंह जादौन निवासी बगदिया द्वारा नामांकन दाखिल किया गया था, इस प्रकार नामांकन दाखिल करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 02 हो गई है। इसी प्रकार विजयपुर विकासखण्ड की ग्राम पंचायत बैचाई में सरपंच पद हेतु निर्वाचन के लिए आज दो नामांकन पत्र भरे गये,  सुरेन्द्र आदिवासी तथा  सतीश आदिवासी द्वारा अपने नाम निर्देशन पत्र तहसील कार्यालय विजयपुर में राजिस्ट्रीकरण अधिकारी के समक्ष दाखिल किये गये।
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पंचायतो में उप निर्वाचन के लिए नामांकन पत्र 15 दिसंबर अपरान्ह 03 बजे तक प्राप्त किये जायेंगे, शनिवार को भी नामांकन पत्र दाखिल किये जा सकते है। नाम निर्देशन पत्रो की जांच का कार्य 16 दिसंबर को होगा। नाम निर्देशन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 18 दिसंबर अपरान्ह 3 बजे तक निर्धारित की गई है। इसी दिन अपरान्ह 3 बजे के बाद निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किये जायेगे। मतदान 29 दिसंबर को सुबह 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक होगा।
जिला पंचायत सदस्य के पद के लिए नाम निर्देशन पत्र कलेक्ट्रेट भवन स्थित कलेक्टर न्यायालय में प्राप्त किये जा रहे है, सरपंच एवं पंच पदो के लिए नामांकन फार्म संबंधित विकासखण्ड के तहसील कार्यालय श्योपुर, कराहल एवं विजयपुर में लिये जा रहे है।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com