ताजातरीनराजस्थान

न्याय से कोई वंचित न रहे, अन्याय और शोषण के खिलाफ मिलकर आवाज उठाएं – प्रीति बाला शर्मा

???????

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>अंतरराष्ट्रीय न्याय दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड द्वारा पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। आयोजन में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर स्काउट प्रीति बाला शर्मा मुख्य अतिथि थी, अध्यक्षता एसीबीईओ डॉ युवराज सिंह ने की। संस्था प्रधान रामचरण श्रृंगी, प्राधिकरण के पीएलवी डॉ सर्वेश तिवारी, किशन लाल वर्मा बतौर मुख्य वक्ता मंचासीन रहे। आयोजन में बाल विवाह, बाल श्रम, बाल-अपराध, सहायता, राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जागरूक किया गया।
शिविर के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि शिक्षा अधिकारी प्रीतिबाला शर्मा ने वर्तमान परिपेक्ष में सबके लिए सहज सुलभ न्याय की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षित समाज की जिम्मेदारी बनती है कि किसी का शोषण न हो और कोई भी न्याय से वंचित न रहें, साथ ही हमारी साझा जिम्मेदारी है कि हम सब मिलकर अन्याय के खिलाफ आवाज उठाएं। एसीबीईओ डॉ युवराज सिंह ने संभागियों को बालविवाह के प्रति जागरूकता कार्यक्रम व विधिक अधिकारों के प्रति सजग किया। समन्वयक डॉ  तिवारी ने आयोजन की जानकारी देते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय न्याय दिवस प्रतिवर्ष मानवाधिकारों के प्रति जागरूकता, न्याय को बढ़ावा देने और पीड़ितों के अधिकारों की रक्षा करने, वैश्विक शांति विधिक जागृति के उद्देश्य से मनाया जाता है। इसका मकसद गंभीर अपराधों जैसे नरसंहार, युद्ध अपराध आज और मानवता के खिलाफ अपराध करने वालों को सजा दिलवाना है। संस्था प्रधान रामचरण श्रृंगी ने वंचित व्यक्तियों को सहज निशुल्क न्याय दिलवाने में विधिक सेवा प्राधिकरण की भूमिका की जानकारी देते हुए अतिथियों का अभिनंदन किया। इस दौरान प्रभा छापरवाल, विक्रम राठौर, मीना सैनी, सामाजिक कार्यकर्ता आतिश वर्मा सहित स्काउट गाइड  व स्कूली विद्यार्थियों ने शिविर में सहभागिता की।