अम्बेडकर जयन्ती पर नैत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन 14 अप्रेल को
बूंदीKrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com>> अम्बेडकर जयन्ती के अवसर पर 14 अप्रेल को उमंग संस्थान एवं अग्रवाल आई एंड स्किन हॉस्पिटल द्वारा निशुल्क नेत्र जाँच व ऑपरेशन परामर्श शिविर प्रातः 10 बजे से दोपहर 03 बजे तक आयोजित किया जायेगा।
शिविर प्रभारी डॉ. अभिलेश शर्मा ने बताया कि पेंशनर्स व जरुरतमंद रोगियों व पीड़ित मानवता की सेवा के उद्देश्य से यह शिविर खोजागेट रोड स्थित अग्रवाल आई एंड स्किन हॉस्पिटल में आयेाजित होगा। शिविर में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जायेगा और कोरोना गाइड लाईन की पालना करने वाले आने वाले रोगियों को परामर्श उपलब्ध करवाया जायेगा।
प्रबंधक जय सिंह सोलंकी ने बताया कि वरिष्ट नेत्र रोग विशेषज्ञ व रिफ्रेक्टिव सर्जन डॉ. संजय गुप्ता पेंशनर्स एवं नेत्र रोगियों को निशुल्क परामर्श देंगे व टोपिकल फेको पद्धति द्वारा अमेरिकन सोवेरियन वाइट स्टार फेको मशीन से बिना सुई बिना टांके व बिना पट्ठी के रियायती दरों पर मोतियाबिंद ऑपरेशन व फोल्डेबल लेंस प्रत्यारोपण करेंगे। शिविर में मोतियाबिंद, कालापानी, नाखूना, नासूर, भेंगापन, मूंदी पलके, आँखों की एलर्जी, ड्राई आई, बच्चो में होने वाला मोतियाबिंद, बच्चो का नासूर, दृष्टिदोष चोट के पश्चात् बनने वाला मोतियाबिंद मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप से होने वाली परदे की बीमारियों आदि समस्त रोगों की जांच व उपचार शिविर में किया जायेगा एवं शिविर में चयनित रोगियों के मोतियाबिंद का फेको आपरेशन में साधारण मरीजों को रियायत व पेंशनर्स को कोटा भेजकर पुनर्भरण की सुविधा दी जाएगी।