राजस्थान

मूक पशु−पक्षियों की सुरक्षा, संरक्षण एवं संवर्धन मानव की जिम्मेदारी – कुशवाह

बून्दीKrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com>> उमंग संस्थान के सेवबर्ड्स कार्यक्रम के तहत जलियांवाला बाग की स्मृति में आयुर्वेद चिकित्सालय परिसर में वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी एवं प्रभारी डॉ. सुनिल कुशवाह तथा नगर परिषद पार्षद आशीष शर्मा के आतिथ्य में मूक पक्षियों के लिए परिण्डे लगा कर औषधिय पौधे अपराजिता का पौधारोपण किया गया।
वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ. सुनिल कुशवाह ने मूक पशु−पक्षियों की सुरक्षा, संरक्षण एवं संवर्धन को मानव समाज की जिम्मेदारी बताते हुए कहा कि ईको सिस्टम में हर जीव जंतु की अहम भूमिका होती है, इन्हें बचाया जाना आवश्यक हैं। डॉ.कुशवाह ने औषधिय पौधे अपराजिता का महत्व भी बताया।
इस अवसर पर वार्ड पार्षद आशीष शर्मा ने जलियांवाला बाग के शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए गर्मियों में पक्षियों को अधिक प्यास से बचाने के लिए छतों और छायादार स्थानों पर परिण्डे लगाने की अपील की। संस्थान के सचिव कृष्ण कान्त राठौर, मीडिया प्रभारी कमलेश शर्मा, सेव बर्ड्स कार्यक्रम के सह प्रभारी महावीर सोनी, सांस्कृतिक प्रभारी महेश श्रृंगी मौजुद रहे।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com