परंपरा और सौहार्द के साथ नववर्ष का किया अभिनंदन जन्मदिवस पर सेवा, श्रद्धा और जनसंवाद का प्रेरक संदेश
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-महाराव राजा वंशवर्धन सिंह ने अपने जन्मदिवस के पावन अवसर पर दिन की शुरुआत बालचंद पाड़ा स्थित श्री ब्रह्माणेश्वर गौशाला में गौमाता की विधिवत पूजा-अर्चना से की। इस दौरान गौमाता को गुड़-खल अर्पित किया गया तथा गौशाला में उपस्थित समस्त गौवंश को गीला व सूखा चारा खिलाया गया। “गौसेवा सच्ची सेवा है”—इसी भाव के साथ करुणा, संस्कार और प्रकृति संरक्षण के संकल्प को और दृढ़ किया गया।उसके बाद आराध्य देव श्री चारभुजा नाथ की विधिवत पूजा-अर्चना की, तत्पश्चात न्याय के देवता के रूप में पूजे जाने वाले पूर्वज श्री राव भाव सिंह, बूंदी के दर्शन कर श्रद्धापूर्वक पूजा-अर्चना की गई। इस अवसर पर बूंदी की निरंतर उन्नति, देश में अमन-शांति, सद्भाव और समृद्धि की कामना की गई तथा सेवा, न्याय और जनकल्याण के पथ पर सतत अग्रसर रहने का संकल्प लिया गया।
इसी क्रम में प्रातः सामान्य चिकित्सालय, बूंदी में मेल मेडिकल वार्ड, रामाश्रय वार्ड, सर्जिकल वार्ड, जनाना वार्ड सहित अन्य वार्डों का भ्रमण कर रोगियों एवं उनके परिजनों से भेंट कर स्वास्थ्य संबंधी हालचाल जाना गया। इस अवसर पर रोगियों, उनके परिजनों एवं उपस्थित जनों को फल वितरित किए गए। इस सेवा कार्य में प्रधान चिकित्सा अधिकारी, चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टाफ तथा द नाहर संस्था के सदस्यों का सराहनीय सहयोग प्राप्त हुआ। ईश्वर से प्रार्थना की गई कि बूंदी सहित देश के सभी नागरिक स्वस्थ, सुखी एवं निरोग जीवन व्यतीत करें।
उक्त कार्यक्रमों के पश्चात दोपहर 12 बजे से सायं 5 बजे तक पुलिस लाइन रोड स्थित केसरी दौलत मैरिज गार्डन में स्नेह नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस गरिमामय अवसर पर महाराव राजा वंशवर्धन सिंह से कोटा संभाग के विभिन्न ठिकानों के ठिकानेदार, सभी धर्मों के धर्मगुरु, विभिन्न समाजों के सामाजिक प्रतिनिधि, शहर के अधिकारीगण, प्रशासनिक, शिक्षा, चिकित्सा, वन एवं पुलिस विभाग के अधिकारी, जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, पत्रकार तथा शहर के गणमान्य नागरिकों ने भेंट कर नववर्ष एवं जन्मदिवस की शुभकामनाएँ दीं।
स्नेह नववर्ष मिलन समारोह में उपस्थित सभी लोगों ने एक-दूसरे को नववर्ष की बधाई दी। इस अवसर पर आपसी मेल-मिलाप के साथ-साथ शहर के समग्र विकास को लेकर सकारात्मक एवं सार्थक संवाद भी हुआ। सौहार्द, सद्भाव और आत्मीयता से परिपूर्ण वातावरण में नववर्ष मिलन समारोह सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
