खेलताजातरीनराजस्थान

एक जिला–एक खेल’ प्रतिभा खोज में उभरी नई प्रतिभाएँ

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-पंच गौरव योजना के अंतर्गत जिला खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र, बूंदी के मार्गदर्शन में आयोजित ‘एक जिला–एक खेल कबड्डी’ प्रतिभा खोज ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता के. पाटन ब्लॉक के जालेडा गांव में उत्साह और रोमांच के साथ सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता में 150 से अधिक बालक एवं बालिका खिलाड़ियों ने भाग लेकर अपनी खेल क्षमता, तकनीकी दक्षता और जुझारूपन का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। पूरे आयोजन के दौरान मैदान कबड्डी के रोमांच से सराबोर रहा। तेज रेड, सशक्त डिफेंस और बेहतर तालमेल ने मुकाबलों को उच्च स्तर का बनाया। युवा खिलाड़ियों ने अपने खेल कौशल से यह साबित किया कि ग्रामीण अंचलों में भी कबड्डी की प्रतिभा किसी से कम नहीं है।
अतिथियों ने बढ़ाया खिलाड़ियों का आत्मविश्वास, विजेता हुए पुरस्कृत
जिला खेल अधिकारी हर्षवर्धन सिंह चुण्डावत ने प्रतियोगिता को युवाओं के लिए महत्वपूर्ण अवसर बताते हुए कहा कि एक जिला–एक खेल पहल के माध्यम से जिले में कबड्डी को संगठित एवं सशक्त स्वरूप प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि चयनित प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आगे बेहतर प्रशिक्षण और उपयुक्त मंच उपलब्ध कराया जाएगा। कार्यक्रम में कबड्डी कोच बुद्धि प्रकाश गुर्जर, सुनील चौधरी एवं धनराज कसाना अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कबड्डी को अनुशासन, साहस और टीम भावना का प्रतीक बताया। प्रतियोगिता के समापन पर सभी विजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।
बालक वर्ग में कोटा खुर्द शीर्ष पर, बालिका वर्ग में जालेडा का दबदबा
बालक वर्ग में टीम कोटा खुर्द ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। टीम लेसरदा द्वितीय, जबकि टीम पापड़ी तृतीय स्थान पर रही। बालिका वर्ग में टीम जालेडा ‘ए’ ने श्रेष्ठ प्रदर्शन कर प्रथम स्थान हासिल किया।
टीम जालेडा ‘बी’ द्वितीय, जबकि टीम बोरदा काच्छियान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।