ताजातरीनराजस्थान

राजकीय कन्या महाविद्यालय बूंदी में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में में नवीन प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा, राजस्थान जयपुर के आदेशानुसार राजकीय कन्या महाविद्यालय, बून्दी में स्नातक प्रथम सेमेस्टर (कला, विज्ञान व वाणिज्य) सत्र 2025-26 में नवीन आनलाईन प्रवेश प्रक्रिया दिनांक 04.06.2025, बुधवार से प्रारम्भ हो चुकी है।
प्रवेश नोडल अधिकारी डॉव आशुतोष बिरला ने बताया कि प्रवेश के लिए 16 जून, 2025 तक आवेदन आमंत्रित किए जा रहे है। प्रवेश की इच्छुक छात्राएं कॉलेज शिक्षा राजस्थान की वेबसाइट पर आनलाईन आवेदन स्वयं या ई-मित्र पर जाकर कर सकती है। छात्राएं आवेदन फार्म के साथ 10वीं, 12वीं की मार्कशीट, आधार कार्ड, जन आधार कार्ड, आवश्यक प्रमाण-पत्र अनिवार्य रूप से अपलोड करें। प्रवेश सूची का प्रकाशन शुक्रवार 20.06.2025 को होगा जिसके लिए दस्तावेज सत्यापन व ई-मित्र पर शुल्क जमा कराने की अन्तिम तिथि मंगलवार 24.06.2025 रहेगी। प्रवेशित छात्राओं की प्रथम सूची का प्रकाशन गुरुवार 26.06.2025 को होगा तथा मंगलवार 01.07.2025 से शिक्षण कार्य प्रारम्भ होगा।
प्राचार्य डॉव संदीप यादव ने बताया कि महाविद्यालय में सुरक्षित वातावरण में छात्राओं के अध्यापन की व्यवस्था आधुनिक माध्यमों के द्वारा प्रदान की जाती है तथा राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से छात्राओं को लाभान्वित किया जाता है। छात्राएं तीनो संकाय कला, विज्ञान व वाणिज्य में अधिक से अधिक संख्या में प्रवेश लेकर अपना स्थान सुनिश्चित करें।

 

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com