नवशक्ति निकेतन, कदमकुंआ क्रिकेट क्लब को पराजित कर 4 अंक प्राप्त किए Navshakti Niketan got 4 points by defeating Kadamkuan Cricket Club
पटना सिटी.Desk/ @www.rubarunewsworld.com- पटना जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में मनोज कमलिया स्टेडियम, मंगल तालाब, पटना सिटी में खेले गए जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग के दूसरे मैच में नवशक्ति निकेतन, पटना सिटी नेआज कदमकुंआ क्रिकेट क्लब को 6 विकेट से पराजित कर प्रतियोगिता में 4 अंक प्राप्त किए| नवशक्ति निकेतन ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला किया पहले बल्लेबाजी करते हुए कदम कुआं सी0 सी0 ने 25 ओवरों में 10 विकेट पर 135 रन बनाए | लक्ष्य का पीछा करते हुए नवशक्ति निकेतन ने 11 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाकर शानदार जीत दर्ज किया | संदीप सिंह ने 30 गेंदों पर 62 रन तथा साकेत अर्पित ने 25 गेंदों पर 38 रन बनाएं | संदीप ने 4 रोशन राज ने 3 तथा प्रिंस कुमार ने द 2 विकेट लिए |संदीप सिंह को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया |
नवशक्ति निकेतन, कदमकुंआ क्रिकेट क्लब को पराजित कर 4 अंक प्राप्त किए Navshakti Niketan got 4 points by defeating Kadamkuan Cricket Club
नव शक्ति निकेतन के अध्यक्ष रामाशंकर प्रसाद, महासचिव कमलनयन श्रीवास्तव, जिला सचिव एहसान अली अशरफ, फैजान अली, शारिक अहमद रंगरेज ने नवशक्ति निकेतन टीम के कप्तान मुन्ना यादव और पूरी टीम को बधाई दी है और उम्मीद जाहिर की है कि निकेतन आगे के मैचों में भी उम्दा प्रदर्शन करेगी |