25 दिसंबर तक चलेगा प्रकृति परीक्षण अभियान
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-आयुष विभाग द्वारा 25 दिसंबर तक प्रकृति परीक्षण अभियान आयोजित किया जा रहा है, जिसके तहत प्रकृति परीक्षण एप के माध्यम से व्यक्ति अपने स्वयं का प्रकृति (वात, पित, कफ, एकल, द्वन्दज, त्रिदोषक प्रकृति) अर्थात आयुर्वेद के अनुसार अपना शरीर किस प्रकार का है उसका डिजिटल प्रमाण-पत्र स्वयं के मोबाईल पर प्राप्त होकर जानकारी प्राप्त होती है, जिस प्रकार की व्यक्ति की प्रकृति होती है, उसी के अनुसार उसके लिये क्या अनूकुल आहार-विहार है, परहेज है की जानकारी का पता चलता हैं एवं समय-समय पर भी उसे स्वयं के मोबाईल पर इससे संबंधित जानकारी मिलती रहेगी।
जिला आयुष अधिकारी डॉ जीपी वर्मा ने बताया कि प्रकृति परीक्षण अभियान 25 दिसम्बर तक चलाया जाकर डाटा संग्रह किया जा रहा हैं। आयुष चिकित्सक अपनी संस्थाऐं, अपने क्षेत्र, महाविद्यालय एवं विद्यालय, कलेक्ट्रेट, गाँवों में शिविर आदि के माध्यम से प्रकृति परीक्षण किया जा रहा है, अभी तक लगभग 2000 लोगों का प्रकृति परीक्षण किया जा चुका हैं। उन्होने आमजन से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में अपना प्रकृति परीक्षण नजदीक आयुष संस्था के चिकित्सक द्वारा करवाकर लाभ उठावें।