राजस्थान

प्रकृति संरक्षण हमारा सामाजिक दायित्व है, आंखों में करना होगा सुधार – निधि खंडेलवाल Nature conservation is our social responsibility, we have to improve our eyes – Nidhi Khandelwal

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के तत्वावधान में विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में पर्यावरण संरक्षण  जागरूकता सप्ताह  का शुभारंभ मंगलवार को भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ द्वारा आयोजित कौशल विकास अभिरुचि शिविर पर सेमिनार के साथ हुआ। पेच ग्राउंड स्थित स्काउट गाइड भवन पर आयोजित सेमिनार में विभाग की रीजनल ऑफिसर निधि खंडेलवाल मुख्य अतिथि थी जबकि सहायक पर्यावरण अभियंता जितेंद्र चतुर्वेदी एवं कनिष्ठ पर्यावरण अभियंता दिलीप कुमार मीणा विशिष्ट अतिथि रहे। सेमिनार के साथ इस अवसर पर संभागियों ने परिचर्चा के साथ पर्यावरण संरक्षण का संकल्प भी लिया।

पर्यावरण संरक्षण और हमारा दायित्व विषय पर आयोजित सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए खंडेलवाल ने बिगड़ते पर्यावरण पर चिंता प्रकट करते हुए कहा कि पर्यावरण के अस्तित्व पर मंडराता संकट आज की सबसे बड़ी समस्या है जिससे मानव जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रकृति संरक्षण हमारा सामूहिक दायित्व है तथा इसके लिए हमें अपनी दैनिक आदतों में पर्यावरण अनुकूल सुधार करने की आवश्यकता है ताकि हम पर्यावरण पर पड़ने वाले विपरीत प्रभाव को रोक सके। सेमिनार में समन्वयक डॉ सर्वेश तिवारी व स्काउट मास्टर विश्वजीत जोशी ने भारतीय संस्कृति की पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी विशेषताओं व दैनिक जीवन में पर्यावरण अनुकूल सुधार एवं पर्यावरण प्रदूषण से जुड़े विभिन्न तथ्यों से अवगत करवाया।

प्रकृति संरक्षण हमारा सामाजिक दायित्व है, आंखों में करना होगा सुधार – निधि खंडेलवाल Nature conservation is our social responsibility, we have to improve our eyes – Nidhi Khandelwal

पर्यावरण जागरूकता से जुड़ी सृजनात्मक प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन

राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल की क्षेत्रीय अधिकारी निधि खंडेलवाल ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत मंडल द्वारा विद्यार्थियों की भाषण प्रतियोगिता प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के साथ नुक्कड़ नाटक व पर्यावरण जागरूकता संबंधी  निर्माण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा एवं विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।