ताजातरीनराजस्थानस्वास्थ्य

राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान अब 30 जून को

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान अब 30 जून को आयोजित किया जाएगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी द्वारा जारी निर्देशों के तहत राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान राजस्थान में रविवार 30 जून 2024 को आयोजित किया जाएगा। इसके बाद 1 व 2 जुलाई को स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा घर-घर जाकर पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। डॉ. सामर ने बताया कि इस संबंध में ब्लॉक स्तर पर दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं एवं स्वास्थ्यकर्मियों को ट्रेनिंग भी दी जा रही है। गौरलतब हैं कि यह अभ्रियान 23 जून रविवार को आयेजित होना था, जिसमें आंशिक परिवर्तन किया गया हैं।