TOP STORIESमध्य प्रदेश

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव को दिया नोटिस National Commission for Minorities gave notice to Chief Secretary of Madhya Pradesh

भोपाल.Desk/ @www.rubarunews.com- राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस को नोटिस दिया है।  भोपाल उत्तर से BJP के घोषित उम्मीदवार आलोक शर्मा के बयान को लेकर यह नोटिस दिया गया।

BJP के प्रदेश उपाध्यक्ष और विधानसभा चुनाव में घोषित प्रत्याशी शर्मा ने जावरा (रतलाम) में सभा के दौरान कहा था, ‘मुस्लिम भाइयों से कहना चाहता हूं… क्योंकि तुम वोट तो हमें दोगे नहीं, इसलिए तुम वोट डालने ही मत जाना।’

आयोग ने इस बयान पर चीफ सेक्रेटरी इकबाल सिंह बैंस से जांच कराकर 21 दिन के अंदर जवाब तलब किया है।

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव को दिया नोटिस National Commission for Minorities gave notice to Chief Secretary of Madhya Pradesh

रतलाम के जावरा में 11 अगस्त को भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए BJP के प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक शर्मा ने कहा, ‘जावरा के मुस्लिम भाइयों से कहना चाहता हूं, क्योंकि तुम वोट तो हमें दोगे नहीं, इसलिए तुम वोट डालने ही मत जाना। भैय्या इतना कर दो यार, इसमें तुम्हारी भी रह जाएगी और हमारी भी रह जाएगी।’

शर्मा ने आगे कहा, ‘मियां तुम हमें वोट तो नहीं दोगे, लेकिन इतना तो मानते हो न कि जिस घर में रह रहे, वो प्रधानमंत्री आवास योजना में बना है । ‘ इतना कहने के बाद उन्होंने कैमरे को बंद करने के लिए भी कहा और फिर अपना भाषण शुरू कर दिया।