राजस्थान

धूमधाम से मनाया गया नंदोत्सव- नन्द के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की

कोटाKrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> कोरोना काल के कारण गत वर्ष की भांति इस बार भी मंदिरों में कृष्ण जन्मोत्सव पर रोक लगी रही जिससे मंदिर सुने रहे लेकिन इस बार भी घर – घर में भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव धूम धाम से बनाया गया | ऐसे में सोसाइटी हैस ईव शी इंटरनेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा तलवंडी में भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव पूर्ण उत्साह, उल्लास, उमंग और श्री कृष्ण के गीत भजनों से साथ सरकार के द्वारा दी गई गाइडलाइन के अनुसार मनाया गया | जिसके अंतर्गत आकर्षित झांकी सजाई गई साथ ही कनिष्का भदौरिया और शैलजा सिंह ने राधा कृष्णा का रूप धर कर रास लीला की | इस अवसर पर ट्रस्टी डॉ. निधि प्रजापति व ज्योति भदौरिया ने बताया की नंदोत्सव में सभी ने ईश्वर से चाहे कितने भी विपरीत हों आमजन को सकारात्मक रखने की शक्ति प्रदान करने, अँधेरे में रोशनी की किरण दिखाकर नया मार्ग प्रशस्त करने, अन्याय और अत्याचार को समाज से दूर करने की प्रार्थना की | इस दौरान मानव सिंह, रीना खंडेलवाल, राज लक्ष्मी का विशेष योगदान रहा |