मध्य प्रदेश

एक भी मृत मतदाता का नाम मतदाता सूची में न रहे – रोल प्रेक्षक श्री जैन Name of even a single dead voter should not remain in the voter list – Roll Observer Shri Jain

मंदसौर.Desk/ @www.rubarunews.com>>निर्वाचन आयोग के रोल प्रेक्षक एवं म.प्र.राज्य खाद्य आयोग के सदस्‍य सचिव  शौभित जैन ने बुधवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष में आयोजित अधिकारियों की बैठक में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की प्रगति की विस्‍तृत समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि मतदाता सूची में एक भी मृत मतदाता का नाम नहीं रहना चाहिए। इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखें। ईवीएम मशीन में मतदाता द्वारा वोट डालने के पश्चात बिप की आवाज आती है। इस संबंध में विशेष तौर पर नए मतदाताओं को जागरूक करें। स्वीप के अंतर्गत साइकिल रैली, मैराथन दौड़ आदि तरह की गतिविधियां भी आयोजित की जाए। ऐसी मतदान केंद्र जहां पर मतदान प्रतिशत बहुत कम है। उनमें विशेष तौर पर जागरूकता के लिए गतिविधियां आयोजित हो। इसके साथ ही ऐसे मतदान केंद्र जहां पर अधिक से अधिक मतदान होता है। वहां पर शाम 5 बजे के पश्चात लंबी-लंबी कतार लगती है। ऐसे मतदान केंद्रों को भी जरूर चिन्हित करें। बैठक के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  दिलीप कुमार यादव, सीईओ जिला पंचायत कुमार सत्यम, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल सिंह चौहान सहित सभी एसडीएम मौजूद थे।

एक भी मृत मतदाता का नाम मतदाता सूची में न रहे – रोल प्रेक्षक श्री जैन Name of even a single dead voter should not remain in the voter list – Roll Observer Shri Jain

बैठक में रोल प्रेक्षक शौभित जैन द्वारा विधानसभा क्षेत्र मंदसौर, मल्हारगढ़, सीतामऊ एवं गरोठ में मतदाता सूची पुनरीक्षण के तहत प्राप्त प्रारूप फार्म-6, फार्म-7, फार्म-8, के फार्मो का अवलोकन कर, उक्‍त फार्मो की सुपर चेंकिग भी की गई। उन्‍होने निर्देश दिए कि ईपीक कार्ड, मतदाताओं को अविलम्‍ब वितरित करवाना सुनिश्चित करें। श्री जैन ने कहा, कि डाकघरों से समन्‍वय कर मतदाता आईडी कार्ड का वितरण मतदाताओं को सुनिश्चित करवाये। रोल प्रेक्षक श्री जैन ने बैठक में मृत एवं शिफ्टेड मतदाताओं पर विशेष फोकस करने के निर्देश देते हुए कहा, कि किसी भी मृत मतदाता का नाम मतदाता सूची में शामिल ना रहे। पलायन कर चुके, शिफ्टेड मतदाताओं के नाम भी सूची में शामिल ना रहे। उन्‍होंने समीपवर्ती राज्‍य के बार्डर वाले मतदान केन्‍द्रों की मतदाता सूची का घर-घर सर्वे करवाकर, पलायन कर चुके मतदाताओं के नाम सूची में हो, तो उन्हे हटाने की कार्यवाही निर्धारित प्रक्रियानुसार करने के निर्देश भी दिए।