ताजातरीनराजस्थान

नाले अलख जे बेड़ो तार मुहिज संत कंवर राम साहब की बरसी के तहत हुए अनेक आयोजन

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> वर्सी महोत्सव कार्यक्रमों की श्रृंखला में रविवार को  सहज पाठ साहब का भोग बालचंद पाड़ा स्थित श्री गुरु नानक दरबार पर आयोजित किया गया। सिंधी कॉलोनी स्थित झूलेलाल मंदिर पर भजन कीर्तन पल्लव का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में संत कंवर राम साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। झूलेलाल कीर्तन मंडली द्वारा सिंधी लोकगीत  “नाले अलख जे बेड़ो तार मुहिजो“,  “जीए मिहजी सिंध“ की आकर्षक प्रस्तुति दी जिस पर महिलाओं और पुरुषों ने भाव बोर होकर नृत्य किया। महिलाओं द्वारा अपने घर से थाली सजाकर सामूहिक महाआरती की।
सिंधी समाज की बाल प्रतिभाओं में कक्षा 7 से लेकर 11 क्लास तक के बालक बालिकाओं को मेरिट के आधार पर सम्मानित किया गया। मेहंदी प्रतियोगिता में डिंपल नारवानी प्रथम,  हंसिका नारवानी द्वितीय भव्य जैसानी तृतीय पुरस्कार प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में प्रथम खनक एवरग्रीन द्वितीय रिया पामानी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। दोपहर 12ः00 बजे आम भंडारा सिंधी कॉलोनी स्थित झूलेलाल मंदिर पर रखा गया जहां समाज के गरीब व पिछड़े वर्ग के लोगों को राशन व जरूरत की सामग्री दी गई। समाज के गणमान्य मागूमल टेकवानी, संजय लेखवानी, गोपेश वरयानी, मनोज जैसवानी,लालचंद शिहानी,जेठानंद होतवानी, गौरव जैसानी,बलराम वरयानी, चंद्रमोहन पमनानी, राजकुमार लोकचंदानी श्याम होतवानी, मुकेश जयसिंंघानी, संदीप पमनानी महिला मंडल की अध्यक्ष कोमल लालवानी उपाध्यक्ष कीर्ति जयसिंघानी,  पूजा ज्ञानचंदानी, निकिता ज्ञानचंदानी, प्रीति खत्री, वर्षा पमनानी, तुलसी नारवानी  समेत महिला व पुरुष मौजूद थे।

 

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com