ताजातरीनराजस्थान

मशरूम, केसर, मोती उत्पादन कार्यक्षमता आमुखीकरण कार्यशाला का हुआ आयोजन

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान के राईजिंग राजस्थान कार्यक्रम के अर्न्तगत किये गये एमओयू के तहत राजकीय महाविद्यालय, बून्दी के नवाचार एवं कौशल विकास प्रकोष्ठ द्वारा आयेजित स्वरोज़गार  दोगुनी आय के अवसर (मशरूम, केसर, मोती उत्पादन) विषय पर ऑनलाईन एवं ऑफलाईन कार्यक्षमता आमुखीकरण कार्यशाला का शुभारम्भ प्राचार्य डॉ. अनीता यादव ने मॉ सरस्वती के माल्यापर्ण कर किया। कार्यक्रम में प्रभारी डॉ. दिलीप कुमार राठौड ने विषय प्रवर्तन करते हुए आमुखीकरण कार्यशाला की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। मुख्यवक्ता डॉ. सुनीता झाला ने बताया की स्वरोजगार दोगुनी आय के अवसर (मशरूम, केसर, मोती उत्पादन) विषय पर पीपीटी के माध्यम से मशरूम उत्पादन की प्रक्रिया के विभिन्न चरणो पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होने बताया कि 05 कि.ग्रा. स्पॉन से किस तरह 500 कि.ग्रा उत्पादन तथा वेस्ट से भी ऑगनिक खाद बना कर आय को दुगना या तिगुना किया जा सकता है। आगामी समय मे बून्दी मे मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण संस्थान खोला जाना भी प्रस्तावित है केसर व मोती उत्पादन के सन्दर्भ में उन्होने बताया कि गहन प्रशिक्षण के पश्चात राजस्थान की जलवायु मे उक्त खेती कर स्वयं के लिये असीम सभावनाये उत्पन्न कर सकता है।
कार्यक्रम मे वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ. ओ.पी.शर्मा, डॉ पूर्णचन्द्र उपाध्याय और नवाचार एवं कौशल विकास प्रकोष्ठ के सदस्य डॉ. संजय भल्ला, डॉ. मेघा गुप्ता, श्रीमती जुही प्रधान तथा अन्य संकाय सदस्य तथा ऑनलाईन एवं ऑफलाईन माध्यम से कुल 146 विद्यार्थियो ने भाग लिया।