बूंदी की बेशकीमती जमीनों के विक्रय से प्राप्त धनराशि बूंदी के विकास में ही खर्च हो – हरिमोहन शर्मा
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा ने बताया कि कोटा विकास प्राधिकरण ने बूंदी विधानसभा व पाटन विधानसभा क्षेत्र की मिलाई गई ग्राम पंचायत की बेशकीमती भूमि को पहचान कर करोड़ों रुपए की आय एकत्रित करने का अभियान शुरू कर दिया है! प्राधिकरण में मिले गए बूंदी विधानसभा क्षेत्र के 47 गांव में आज तक एक भी रुपए का विकास कार्य नहीं करवाया गया है बल्कि इसके विपरीत ग्राम पंचायत के सरपंचों के द्वारा किए जाने वाले विकास कार्यों को भी अवरुद्ध करवा दिया गया है!
अरबों रुपए की बूंदी की 3000 बीघा जमीन एयरपोर्ट के लिए उपलब्ध कराई और उसके एवज में कोटा एयरपोर्ट की अरबों रुपये की भूमि से प्राप्त धनराशि के उपयोग से भी बूंदी जिले में कोई विकास की योजना नहीं बनाई गई!
अभी बूंदी जिले के राजस्व ग्राम ब्ल्लोप में इन्होंने विज्ञप्ति जो दिन 27 अक्टूबर को निकल गई जिसमें 15 फार्म हाउस प्रति अलग अलग दर जैसे – 1,49,65000 के 5 फार्म, 1,57,85000 के 5 फार्म, 1,80,400 के 3 फार्म व 2,23,61400 के 2 फार्म है। इस प्रकार कुल 25 करोड रुपए बन रहे हैं और इन 25 करोड रुपए को कोटा विकास प्राधिकरण अपनी मर्जी से वह करेगा इसी प्रकार ग्राम भोपतपुरा में भी कैडिए द्वारा वर्षों से रह रहे निवासियों के मकानों को तोड़कर उसकी कीमती जमीन को बेचने की योजना बना रहा है। और इसे प्राप्त होने की वाली राशि को भी अपनी मर्जी से व्यय करेगा। मुझे यह भी जानकारी मिली है बिना क्षेत्र वासियों और संबंधित ग्राम पंचायतों की समिति के बिना ही यह कार्रवाई की जा रही है।
मैं मांग करता हूं कि बूंदी जिले की राजस्व सीमा पर स्थित भूमि के विक्रय करने से प्राप्त समस्त धनराशि उन्हीं ग्राम पंचायतों के विकास के लिए खर्च की जाना चाहिए और नीलामी करने से पूर्व प्राधिकरण स्पष्ट करें कि इस राशि का उपयोग विकास कार्य हेतु संबंधित ग्राम पंचायतों में किया जाएगा या नहीं अन्यथा जन आक्रोश का सामना करना पड़ेगा!
