सुधा मेडिकल कॉलेज कोटा के साथ एमओयू – ग़रीब व ज़रूरतमंदों को मिलेगा इलाज
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- ज़िला वक़्फ़ बोर्ड एवं दरगाह मीरा साहब के चेयरमैन इकरामुद्दीन बबलू ने समाजहित में एक बड़ा कदम उठाते हुए सुधा मेडिकल कॉलेज एवं सुधा हॉस्पिटल, कोटा के डायरेक्टर डॉ. आर. के. अग्रवाल के साथ एक महत्वपूर्ण एमओयू किया है। इस पहल से अब बूंदी ज़िले के ग़रीब, असहाय और ज़रूरतमंद मरीज़ों को आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं निःशुल्क अथवा रियायती दरों पर उपलब्ध होंगी।
सुविधाओं का लाभ लेने के लिए रोगियों को जिला वक़्फ़ बोर्ड कार्यालय बूंदी में रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होगा।
चेयरमैन इकरामुद्दीन बबलू ने कहा कि यह पहल हमारे समाज के ग़रीब, बेसहारा और ज़रूरतमंद लोगों को नई उम्मीद और सुकून देगी। बीमारी की वजह से कोई परिवार आर्थिक तंगी में न आए, यही हमारी कोशिश है। यह सिर्फ़ स्वास्थ्य सुविधा नहीं, बल्कि इंसानियत की सेवा है।हमारा उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं को समाज के अंतिम छोर तक पहुँचाना है और इंसानियत की सेवा करना ही हमारा धर्म है, इस पहल में द हैल्पिंग हैंड कोटा का भी सहयोग रहेगा।
उन्होंने आगे राजस्थान वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमैन डॉ. खानु खान बुधवाली का विशेष आभार जताते हुए कहा कि डॉ. खानु खान बुधवाली जी ने हमेशा समाजहित के कार्यों में मार्गदर्शन और प्रेरणा दी है। उनके सहयोग व आशीर्वाद से ही यह पहल सफल हो पा रही है।