महाविद्यालय में हुआ अभिप्रेरणा कार्यक्रम का आयोजन
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- राजकीय महाविद्यालय में शनिवार को राजस्थान सेंटर ऑफ एडवांस्ड टेक्नोलॉजी व डिपार्टमेंट ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी एंड कम्युनिकेशन कोटा तथा नवाचार एवं कौशल विकास प्रकोष्ठ की ओर से एक अभिप्रेरणा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. अनिता यादव ने की। विशिष्ट वक्ता डॉ. आशुतोष डिवीजनल मैनेजर राजस्थान सेंटर ऑफ एडवांस्ड टेक्नोलॉजी कोटा रहे।
अध्यक्षीय भाषण में डॉ. अनिता यादव ने कहा कि उन्हें इस प्रकार के कार्यक्रमों में नियमित रूप से भाग लेना चाहिए जिससे उनको डिग्री के साथ-साथ रोजगार के अवसर भी प्राप्त हो सके। विशिष्ट वक्ता डॉ. आशुतोष ने कहा कि इस विभाग के द्वारा दो प्रोग्राम आई स्टार्ट कार्यक्रम के तहत कॉलेज लांच पेड और स्कूल लॉन्च पेड स्थापित गए हैं। उन्होंने राजस्थान सेंटर ऑफ एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के कार्य बारे में भी बताया। विद्यार्थी इसके अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त करके अच्छा रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी विविध ई प्लैटफॉर्म्स का उपयोग करके भी रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। इस विभाग की सभी बड़ी कंपनियों के साथ साझेदारी है। विद्यार्थी इसके अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त करके अच्छा रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी विविध ई- प्लेटफॉर्म का उपयोग करके भी रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी की “क्विज ए थान“ के माध्यम से अहर्ता प्राप्त कर विविध औद्योगिक प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए स्कॉलरशिप प्राप्त कर सकते हैं तथा रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने रिज्यूमे बनाना, एसएसओ आईडी के विभिन्न एप्स पर कार्य करना आदि को विद्यार्थियों को प्रायोगिक तौर पर करके समझाया। उन्होंने बताया कि विविध ए आई टूल्स का उपयोग कर दैनिक आवश्यकता के कार्यों को सुगम बनाया जा सकता है। उन्होंने “क्विज ए थान“ के लिए अर्हता रखने वाले विद्यार्थियों को पंजीकरण भी करवाया।
वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ. पीसी उपाध्याय ने कहा कि वर्तमान समय में अधिक जानकारी वाला विद्यार्थी ही सफल हो सकेगा। डिपार्टमेंट ऑफ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी एंड कम्युनिकेशन के लॉन्च पैड राजकीय महाविद्यालय के प्रभारी मोहित मिश्रा ने विभाग के द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में बताया और कहा कि विद्यार्थियों को इन कार्यक्रमों का लाभ अपने महाविद्यालय में उठाना चाहिए। संचालन डॉ. भारतेंदु गौतम ने किया। नवाचार कौशल विकास प्रकोष्ठ के डॉ. संजय भल्ला ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में संकाय सदस्य डॉ. सीमा चौधरी, डॉ. जुबेर खान, डॉ. सुमित्रा साहू, डॉ. मेघा गुप्ता, डॉ. सविता चौधरी, हेमंत मनवानी आदि उपस्थित रहे।