TOP STORIESउत्तर प्रदेशताजातरीनमध्य प्रदेश

विधायक जनता की अपेक्षाओं को पूरा करने का प्रयास करें

भोपाल.Desk/ @www.rubarunews.com>>उत्तरप्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने आज यहां विधान सभा में नवनिर्वाचित विधायकों के प्रबोधन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विधायक आम नागरिकों की अपेक्षाओं को पूरा करने का प्रयास करें। श्री महाना “प्रभावी विधायक कैसे बने, संसदीय शिष्टाचार एवं आचरण’’ विषय पर संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जरूरी नहीं की सभी कार्य आप करा पायें, पूरा करने का पूरा प्रयास करें। उन्होने विधायकों को सलाह दी कि विधानसभा में अध्ययन करके आयें और तर्कपूर्ण बातें करें। नई तकनीक के साथ समन्वय बनायें। जिन कामों से नियम कानून का उल्लंघन हो तो नही कहना भी सीखे। उन्होने कहा कि सार्वजनिक जीवन में हैं तो आपका व्यवहार भी अच्छा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसा माना जाता है कि जिसको सबकुछ आता है वही नेता होता है। क्षेत्र के लोगों के साथ सतत सम्पर्क बनाये रखें। श्री महाना ने कहा कि यह बात हमेशा ध्यान रखें कि विधायक पूरे क्षेत्र के विधायक है, का प्रतिनिधित्व करते हैं सिर्फ कुछ मतदाताओं का नहीं।

बैठक में नगरीय विकास एवं आवास तथा संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव डॉ. ए.पी. सिंह, उत्तरप्रदेश विधानसभा के प्रमुख प्रदीप द्विवेदी, प्रबोधन में मंत्रीगण एवं विधायकगण उपस्थित थे।