महिंद्रा की नई 3Xo REVAX कार बूंदी में लॉन्च विधायक हरिमोहन शर्मा ने किया अनावरण
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-शहर के चित्तौड़ रोड स्थित महिंद्रा एवरग्रीन मोटर्स बूंदी कार शोरूम पर महिंद्रा की नई कार 3Xo REVAX को लॉन्च किया गया। इस दौरान बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा और वरिष्ठ पार्षद टीकम जैन ने फीता काटकर कार का अनावरण किया।
लॉन्चिंग समारोह में अतिथियों के सत्कार के बाद सेल्स मैनेजर राजेश काला ने नई कार के फीचर्स के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस कार का लक्ष्य मध्यमवर्गीय परिवारों की ज़रूरतों को पूरा करना है, जिसके लिए इसकी कीमत लगभग ₹10 लाख रखी गई है। सुरक्षा के लिहाज़ से इसमें 6 एयरबैग दिए गए हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए रियर वातानुकूलित (AC) और आगे-पीछे चार्जर पॉइंट जैसी महत्वपूर्ण सुविधाएं भी शामिल की गई हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि ये सुविधाएँ और किफायती मूल्य इस कार को मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए एक बेहतरीन विकल्प बनाएंगी। ग्राहकों को फाइनेंस सुविधा सहित अन्य जानकारियाँ भी उपलब्ध कराई गईं।
इस अवसर पर एसबीआई शाखा के मुख्य प्रबंधक त्रिभुवन मीणा, उप सहायक गौरव, टीम लीडर गुरप्रीत सिंह, शैलेन्द्र सिंह सहित कंपनी के कर्मचारी और स्टाफ मौजूद रहे।