विधायक ने किया गरीब कल्याण महाअभियान के विकास रथ को रवाना MLA flagged off Vikas Rath of Garib Kalyan Maha Abhiyan
नीमच.Desk/ @www.rubarunewsworld.com>> म.प्र.शासन की जन-कल्याणकारी योजनाओं, विकास, और गरीब कल्याण महा- अभियान के ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार के उददेश्य से नीमच जिले की मनासा विधानसभा क्षेत्र के विकास रथ को जनपद परिसर मनासा से बुधवार को विधायक अनिरूद्ध मारू ने झण्डी दिखाकर एवं पूजा-अर्चना कर, रवाना किया।
विकास रथ के नोडल अधिकारी गोपाल कृष्ण परिहार ने बताया, कि बुधवार को जनपद परिसर से विकास रथ रवाना होकर, मनासा शहर के विभिन्न चौराहो, स्थानों, का भ्रमण कर, अल्हेड, रातितलाई, पिपलिया रावजी एवं बरडीया जागीर का भ्रमण कर, विकास रथ द्वारा योजनाओं एलईडी माध्यम से प्रचार प्रसार किया गया है।
विधायक ने किया गरीब कल्याण महाअभियान के विकास रथ को रवाना MLA flagged off Vikas Rath of Garib Kalyan Maha Abhiyan
इसी तरह जावद क्षेत्र में बुधवार को सुखानंदधाम, तारापुर, उम्मेदपुरा, मेंडकी, कीरपुरा, तुम्बा और हनुमंतियाका भ्रमण कर, विकास रथ द्वारा योजनाओं एलईडी माध्यम से प्रचार प्रसार किया गया है।
इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि श्याम वसीठा, जनपद सदस्य, विजयशंकर शर्मा, परसराम शर्मा, सहित अन्य जनप्रतिनिधि, एसडीएम पवन बारिया, एवं विकास खण्डस्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।