डायलिसिस मशीनों का विधायक डोगरा ने किया शुभारंभ MLA Dogra inaugurated dialysis machines
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunewsworld.com- जिला अस्पताल स्थित डायलिसिस वार्ड में मंगलवार को विधायक कोष से 16 लाख 50 हजार की लागत से खरीदी गई दो डायलिसिस मशीनों का विधायक अशोक डोगरा ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान वार्ड में भर्ती मरीजों से बातचीत कर जल्द ही स्वस्थ होने की कामना करते हुए विधायक डोगरा ने बताया कि पूर्व में वार्ड में दो मशीनें थी, जिनके अपर्याप्त होने से मरीजों को डायलिसिस करवाने के लिए कोटा या अन्य स्थानों पर जाना पड़ता था। शहर प्रवक्ता अभिषेक जैन ने बताया कि डायलिसिस कमी को देखते हुए विधायक कोश से दो डायलिसिस मशीन वार्ड में लगवाए गई ताकि मरीजों को इसका लाभ मिल सकेगा और शहर से बाहर भी जाना नहीं पड़ेगा।
डायलिसिस मशीनों का विधायक डोगरा ने किया शुभारंभ MLA Dogra inaugurated dialysis machines
इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री सुरेश अग्रवाल, शहर अध्यक्ष महावीर खंगार, नेता प्रतिपक्ष मुकेश माधवानी, पीएमओ डॉ. प्रभाकर विजय, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष नूपुर मालव, शहर उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह हाड़ा, भाजयुमो शहर अध्यक्ष अंकुर गौतम, एससी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष रोशन घेंघट, शहर अध्यक्ष कुलवंत सिंह नायक, पार्षद पप्पू सोनी, रमेश हाड़ा, मानस जैन, नवीन सिंह, संजय शर्मा, भंवर कंवर, मोनिका शेरगढ़िया, गोलू नायक, ओम जांगिड़, कमलेश रेगर, सूरज बाई बिरला, महिला मोर्चा शहर अध्यक्ष संध्या शर्मा, जिला प्रवक्ता निर्मल मालव, माया गोस्वामी, संजय भूटानी, दिलीप सिंह, मनीष सेन, जमुना शंकर, प्रेम प्रकाश जांगिड़, किट्टू सैनी, राजेश शेरगढ़िया सहित कार्यकर्ता मौजूद रहें।