ताजातरीनराजस्थान

विधायक सीएल प्रेमी ने विधानसभा में उठाया अवैध खनन का मामला

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- केशोरायपाटन विधायक सीएल प्रेमी ने विधानसभा में नियम 295 विशेष उल्लेख पर बोलते हुए विधानसभा क्षेत्र केशोरायपाटन में अवैध खनन का मामला पुरजोर ढंग से उठाया। विधायक प्रेमी ने सदन में कहा कि विधानसभा क्षेत्र केशोरायपाटन में सरकार, पुलिस, खान विभाग की मिलीभगत से खनन माफिया लम्बे समय से अवैध खनन कर रहा है। खनन माफिया ने अवैध खनन कर इन्द्रगढ क्षेत्र में पहाडो को खोखला कर दिया है तथा लाखेरी में भी अवैध रूप से खनन कर पत्थर निकाला जा रहा है। लगातार हो रहे अवैध खनन से कभी भी गंभीर जनहानि होने की संभावना बनी हुई है। खनन माफिया वन्य क्षेत्र से अवैध तरीके से पत्थर, मिट्टी निकालने और पेड़ों की अवैध कटाई कर रहा है। लाखेरी, इन्द्रगढ, रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व क्षेत्र में शामिल है। यहाँ वन्य क्षेत्र में खनन माफियाओं और असामाजिक तत्वों की गतिविधियों से वन्य जीवो के सुरक्षा खतरे है। खान माफिया द्वारा प्रतिदिन कापरेन के रोटेदा, बालोद और डोलर आदि क्षेत्रों में एवं केपाटन के सुनगर, बालिता आदि गॉवो में चम्बल नदी से अवैध तरीके से बजरी निकाली जा रही है। अवैध खनन से चम्बल नदी के किनारे विकृत हो गये है तथा कभी भी कोई गंभीर हादसा घटित हो सकता है। प्रतिदिन बड़ी संख्या चम्बल नदी से रेत की ट्रोलियों मुख्य मार्गो से होते हुए बाजारों में आ रही है, लेकिन प्रशासन की मिलीभगत होने से इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती है। इससे खनन माफिया के हौसले बुलन्द हो गये है। अवैध खनन से राज्य सरकार को प्रतिवर्ष करोड़ों के राजस्व का नुकसान भी हो रहा है। उन्होंने सरकार से विधानसभा क्षेत्र केशोरायपाटन में खनन माफिया पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी कदम उठाये जाने की मांग की।