दतिया में लोक निर्माण राज्यमंत्री श्री धाकड़ ने किया ध्वजारोहण संयुक्त परेड़ की ली सलामी
दतिया.-स्वतत्रंता दिवस जिले में हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया गया। जिला स्तरीय मुख्य समारोह आज प्रदेश के लोक निर्माण राज्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश धाकड़ (रॉठखेड़ा) के मुख्य आतिथ्य में पुलिस लाईन ग्राउण्ड़ दतिया में सम्पन्न हुआ। स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय समारोह के मुख्य अतिथि लोक निर्माण राज्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश धाकड़ ने पुलिस लाईन पहुंचकर प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण कर परेड़ का निरीक्षण कर सलामी ली। इस मौके पर समारोह के मुख्य अतिथि श्री धाकड़ ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के स्वतंत्रता दिवस के संदेश का वाचन भी किया। उन्होंने अनेकता मंे एकता के प्रतीक रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़े। स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित संयुक्त परेड़ के निरीक्षण के उपरांत परेड़ कमाण्ड़रों से परिचय प्राप्त कर शुभकांमनाएं दी। इस मौके पर कलेक्टर संजय कुमार, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर साथ थे। संयुक्त परेड़ का नेतृत्व रक्षित निरीक्षक रविकांत शुक्ला ने किया। समारोह में राष्ट्रगान, मध्यप्रदेशन गान एवं दतिया गान तथा भी हुआ। परेड़ में एसएएफ को मिला प्रथम पुरस्कार स्वतंत्रा दिवस समारोह में आयोजित संयुक्त परेड़ में 29वीं वटालियन एसएफ की टुकड़ी प्रथम, जिला पुलिस बल टुकड़ी क्रमांक 1 और जिला पुलिस बल टुकड़ी क्रमांक 2 महिला, होमगार्ड की टुकड़ी, एनसीसी (सीनियर), स्काउट गाईड, सरस्वती विद्या मंदिर की टुकड़ी के साथ परेड़ में विशेष सशत्र बल के बैण्ड ने भी आकर्षक प्रस्तुति दी। उत्कृष्ट एवं आकर्षक परेड़ प्रदर्शन के लिए एसएएफ की टुकड़ी को प्रथम स्थान, जिला पुलिस बल को द्धितीय, जिला पुलिस बल महिला की टुकड़ी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शासकीय सेवकों एवं समाज सेवियों का किया सम्मान प्रभारी मंत्री श्री सुरेश धाकड़ ने स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में जिले के विभिन्न अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित समाजसेवी एवं स्वयंसेवी संस्थाओं को पुरस्कृत किया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं कारगिल के परिजनों का किया सम्मान प्रभारी मंत्री श्री धाकड़ ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं कारगिल में शहीद हुए सैनिकों के परिवारों सहित लोकतंत्र सेनानियों का शॉल श्रीफल एएं पुष्पहार से सम्मान किया। स्कूली विद्यार्थियों ने दी देश भक्ति पर आधरित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह मंे शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थियों द्वारा देश भक्ति पर आधारित आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमांे की प्रस्तुतिया दी। जिसमें शासकीय महारानी कन्या उच्चर माध्यमिक विद्यालय दतिया, शासकीय पब्लिक स्कूल दतिया की छात्राओं ने रंग बिरंगी पोषाकों में सजधज कर अपने हाथों में तिरंगा लेकर आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसका दर्शकों द्वारा ताली बजाकर छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। रस्सा-कस्सी का भी हुआ आयोजन पुलिस लाईन परेड़ ग्राउण्ड़ में स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह के उपरांत शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों की टीम एवं नगर के नागरिकों, समाजसेवियों, पत्रकार आदि की दूसरी टीम के बीच रस्सा-कस्सी का आयोजन किया गया। शासकीय सेवकों की टीम का नेतृत्व सुरेश अहिरवार एवं दूसरी टीम का नेतृत्व समाजसेवी डॉ. राजू त्यागी ने किया। इस रस्सा-कस्सी की प्रतियोगिता में शासकीय सेवकों की टीम ने विजय हासिल की। स्वतंत्रता दिवस के समारोह में जनप्रतिनधिगण, अधिकारीगण, पार्षदगण, पंचायत पदाधिकारीगण, शिक्षकण संस्थाओं के छात्र-छात्रायें, पत्रकारगण आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का आकर्षक एवं प्रभावी संचालन मनोज द्धिवेदी, श्रीमती कविता समाधिया एवं कु. आरती पाठक ने किया। ने किया।