ताजातरीनराजस्थान

ऊर्जा राज्यमंत्री ने झंडी दिखाकर ‘विकास रथों’ को किया रवाना

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और विगत दो वर्षों में आमजन को राहत देने के लिए किए गए कार्यों की जानकारी अब सीधे जनता तक पहुंचेगी। शनिवार को ऊर्जा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं जिला प्रभारी मंत्री  हीरालाल नागर ने विकास रथों को झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर ऊर्जा राज्यमंत्री श्री नागर ने कहा कि विकास रथों के माध्‍यम से राज्‍य सरकार की हर योजना का लाभ अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचेगा। उन्‍होंने कहा कि विकास रथों के माध्यम से आमजन को राहत देने के लिए सरकार द्वारा किए गए प्रयासों की विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

श्री नागर ने कहा कि राज्‍य सरकार की नीयत और नीति, दोनों से जनता सीधे तौर पर वाकिफ होगी। विगत दो वर्षों में शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाओं के क्षेत्र में जो बड़ी उपलब्धियां अर्जित की हैं, वे इन रथों के जरिए हर गांव और हर ढाणी तक पहुंचाई जाएंगी। उन्‍होंने बताया कि विकास रथ जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों की सभी पंचायतों में पहुचेंगे और रथों में लगी एलईडी स्क्रीन और प्रचार सामग्री के माध्यम से आमजन को राज्‍य सरकार की कल्‍याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार करेंगे। रथ में एक सुझाव पेटिका भी रखी गई हैं, जिसमें आमजन अपने सुझाव और फीडबैक साझा कर सकेंगे।

इस अवसर पर नगर परिषद सभापति सरोज अग्रवाल, जिलाध्‍यक्ष रामेश्‍वर मीणा, जिला कलक्‍टर अक्षय गोदारा, जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्‍द्र कुमार मीणा, केशवरायपाटन की पूर्व विधायक चन्‍द्रकांता मेघवाल, पूर्व जिला प्रमुख राकेश बोयत, पूर्व नगर परिषद सभापति महावीर मोदी, अतिरिक्‍त जिला कलक्‍टर रामकिशोर मीणा, जिला परिषद के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी रवि वर्मा सहित जनप्रतिनिधि, गणमान्‍य नागरिक मौजूद रहें।