ताजातरीनराजस्थान

जमीन पर कब्ज़ा छुड़ाने की लगाई गुहार, मंत्री मदन दिलावर ने दिए निर्देश

कोटा.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- राज्य सरकार द्वारा आयोजित किये जा रहे ग्रामीण सेवा शिविर ग्रामीणों के लिए बड़ी राहत लेकर आये है! रामगंजमंडी तहसील क्षेत्र मे आयोजित शिविरो मे शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर खुद उपस्थित रह कर आम जन की समस्याओ का समाधान कर रहे है!
आज रामगंज मंडी तहसील की ग्राम पंचायत मदनपुरा एवं हथियाखेड़ी मे ग्रामीण सेवा शिविर आयोजित किया गया! शिविर में शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर पूरे समय उपस्थित रहे!
शिविर के दौरान सुल्तान नाथ पुत्र समुद्र नाथ निवासी बुधखान ने शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर से गुहार लगाई के बुद्ध खान ग्राम पंचायत के गणेशपुरा गांव में मेरी 10 बीघा जमीन है! जिस पर चोसला गांव निवासी कंवरलाल ने 15 साल से कब्जा कर रखा है! बार बार गुहार लगाने के बाद भी कब्ज़ा नहीं छोड़ रहा है! मे गरीब आदमी हूँ! मेरे 5 लडकियां है! लड़का नहीं है! दो साल पहले ज़मीन पर सरसो बोई थी! जिसे कँवर लाल का भाई जमना लाल जबरन काट कर ले गया! मेरी पत्नी कन्या बाई ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट कर हाथ पैर तोड़ दिए! मार मार कर अधमरा कर दिया पुलिस आयी तब छोड़ कर भागे!
पत्नी कन्या बाई के साथ आये सुल्तान नाथ ने हाथ जोड़कर मंत्री श्री दिलावर सें गुहार लगायी की मेरी जमीन सें कब्ज़ा हटवाया जाय!
मंत्री मदन दिलावर ने उप खंड अधिकारी रामगंजमंडी श्रीमती चारु को निर्देश दिए की सुल्तान नाथ की ज़मीन को कब्ज़ा मुक्त करवा कर उसे सौंपा जाये!

*विद्यालय मे टीन शेड के लिए 5 लाख दिये* ग्राम पंचायत मदनपुरा के निवासी बालचंद, भूपेंद्र, भगवान सिंह, कमलेश धाकड़, लक्ष्मी नारायण सहित अन्य ग्रामीणों ने ग्रामीण सेवा शिविर में उपस्थित होकर शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,मदनपुरा में प्रार्थना स्थल पर टीन शेड लगाने हेतु अनुरोध किया! जिस पर मंत्री मदन दिलावर है अपने विधायक कोष से ₹500000 स्वीकृत किए हैं!

शिविर मे उप जिला प्रमुख कृष्ण गोपाल अहीर, पंचायत समिति, खराबाद प्रधान श्रीमती कलावती मेघवाल, उप प्रधान श्रीमती स्वाति मीणा, उप खंड अधिकारी श्रीमती चारु, खंड विकास अधिकारी समय सिंह मीणा, भाजपा चेचट मण्डल अध्यक्ष हंस राज रायका,मण्डल प्रतिनिधि गौरी संकर महात्मा, सरपंच मदनपूरा श्रीमती सुनीता धाकड़ सहित अन्य जन प्रतिनिधि उपस्थित थे!