बिजली उत्पादन में आत्मनिर्भर बनेगा राजस्थान – प्रभारी मंत्री नागर
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-राजस्थान सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए जिला प्रभारी व ऊर्जा मंत्री हीरा लाल नागर ने कहा कि राजस्थान सरकार ने अपने एक वर्ष के कार्यकाल में प्रत्येक क्षेत्र अभूतपूर्व विकास कार्य किए हैं। ऊर्जा मंत्री नागर ने कहा कि राज्य जल्दी ही बिजली उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनेगा। राज्य की भाजपा सरकार ने केंद्र की मोदी सरकार के समन्वय से कार्य करते हुए निरंतर प्रगति पर अग्रसर हैं। चाहे वह कृषि का क्षेत्र हो या शिक्षा का, चिकित्सा का या उद्योग का हो, हर जगह राज्य प्रगति कर रहा हैं। राज्य में हर विभाग में रोजगार की दिशा में करते हुए नियुक्तियां दी गई हैं और कई सारी भर्तियां प्रक्रियाधीन हैं। इन्होंने कहा कि पिछले कांग्रेस सरकार की गलत नीतियों के कारण गर्त में जा रही अर्थव्यवस्था को सुधार कर हमने एक वर्ष में सकारात्मक कार्य किए हैं।
बाबा साहब को वास्तविक सम्मान देने का कार्य किया है भाजपा ने
कांग्रेस पर बाबा साहब अंबेडकर के नाम पर थोथी राजनीति करने का आरोप लगाते हुए ऊर्जा मंत्री नागर ने कहा कि बाबा साहब आंबेडकर को वास्तविक सम्मान देने का कार्य भाजपा सरकार ने किया है। अंबेडकर जी को भारत रत्न का सम्मान
वाजपेयी सरकार ने दिया, वहीं आंबेडकर से जुड़े पांच तीर्थ को विकसित करने का कार्य मोदी सरकार ने किया हैं। देश में पिछड़े और दलित वर्ग के लिए जितने कार्य भाजपा सरकार ने किए है, उतने कार्य पिछली कांग्रेस सरकारों में नहीं हो पाए हैं।
गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए ऊर्जा मंत्री नागर ने लेखा परीक्षक की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने एससी एसटी वर्ग के जितनी बजट घोषणाएं कर वाहवाही लूटने का कार्य किया, उनकी अधिकांश घोषणाओं को पूरा तक नहीं कर पाई। उन्होंने कांग्रेस पर अंबेडकर के नाम पर केवल वोटों की राजनीति करने का आरोप लगाया।