पीजी महाविद्यालय में मिड़टर्म परीक्षाएं शुरू
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- राजकीय महाविद्यालय बून्दी में सत्र 2023-24 में नई शिक्षा नीति 2020 के अर्न्तगत बी.ए प्रथम वर्ष के समस्त संकायों में मिड़टर्म परीक्षा मंगलवार से प्रारम्भ हुई। प्राचार्य डॉ ओपी शर्मा ने बताया कि मंगलवार को हिन्दी साहित्य, उर्दू साहित्य, संगीत व एबीएसटी की परीक्षाएॅ आयोजित हुई। डॉ. शर्मा ने बताया कि छात्र-छात्राओं में परीक्षा के प्रति अत्यधिक उत्साह देखा गया। परीक्षा में 90 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। डॉ शर्मा ने बताया कि बुधवार को भूगोल, ईएएफएम, रसायन शास्त्र, चित्रकला व अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा आयोजित की जायेगी। परीक्षा प्रातः 10.00 बजे से महाविद्यालय परिसर मे आयोजित की जायेगी। डॉ शर्मा ने बताया की परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राएं प्रातः 10 बजे अपना परिचय पत्र लेकर महाविद्यालय आवश्यक रूप से पहुंचे अथवा उन्हें मुख्य परीक्षा में प्रवेश नहीं दिया जायेगा।