ताजातरीनराजस्थान

जन्मदिन पर पौधारोपण कर दिया पर्यावरण बचाने का संदेश

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-जमीतपुरा. मदरसा बोर्ड बूंदी कमेटी के चेयरमैन जावेद जेड़ ने अपने 38वें जन्मदिन पर खेड़ला दरगाह परिसर में पौधरोपण किया। उन्होंने पक्षियों के लिए परिंडे भी बांधे। इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर उन्होंने पर्यावरण बचाने का संदेश दिया।
जेड़ ने बताया कि वे हर साल अपने जन्मदिन पर पौधे लगाते हैं। उनका उद्देश्य प्रदूषण कम करना और लोगों को पौधारोपण के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक पौधा जरूर लगाना चाहिए और उसकी देखभाल करनी चाहिए। तभी पर्यावरण को बचाया जा सकता है।
उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे भी अपने स्तर पर पौधारोपण करें। इस मौके पर  पूर्व सरपंच महावीर मीणा, मदरसा बूंदी कमेटी के उपाध्यक्ष नसरुद्दीन, सचिव फिरोज खान, राहिन मलिक, मोनू, परवेज खान, शाहरुख, फरियाद अली, गोलू, तौफीक मेव, अमन, अमीर खान, सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता  बधाइयां दी ।