मानव श्रृंखला व रैली निकाल कर दिया एड्स जागरूकता का संदेश
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- विश्व एड्स दिवस पर विविध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर आमजन को एड्स के प्रति जागरूक किया गया। इस मौके पर जहां जेसीआई बून्दी ऊर्जा व राष्ट्रीय मानव विकास समिति के द्वारा रेड रिबन एचआईवी का प्रतीक बनाकर तथा कैंडल मार्च निकाला गया, वहीं राजकीय महाविद्यालय में एनएसएस इकाईयों द्वारा एड्स जागरूकता रैली एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जेसीआई ने दिया एड्स के प्रति जागरूकता का संदेश
जेसीआई बून्दी ऊर्जा तथा राष्ट्रीय मानव विकास समिति के संयुक्त तत्वाधान में एड्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान टीआई एवं डीटीओ डॉ. कुलदीप मीणा की अध्यक्षता में अहिंसा सर्किल पर रेड रिबन एचआईवी का प्रतीक बनाकर तथा कैंडल मार्च द्वारा लोगों को एचआईवी एड्स के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। कार्यक्रम की प्रोजेक्ट एडवाइजर मंजू युगल ने बताया कि आईसीटीसी काउंसलर सुनीता, एसटीडी काउंसलर मनीष गर्ग,स्टड डॉ. जितेंद्र मीणा, और आउट रीच वर्कर बनवारी लाल, राहुल राठौर, जनक श्रृंगी, सुमन शर्मा तथा प्रियंका वर्मा, दीनदयाल कुमावत, बून्दी ऊर्जा से सचिव मेघा नुवाल, उपाध्यक्ष प्रियंका काल्या मूंदड़ा, सदस्य प्रियंका जाजू, प्रिया जैन एवं पूर्व अध्यक्ष ख्याति भंडारी मौजूद रही। टी प्रोग्राम मैनेजर यतेंद्र श्रृंगी ने स्वागत किया तथा काउंसलर ललित श्रृंगी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
राजकीय महाविद्यालय में निकाली जागरूकता रैली
राजकीय महाविद्यालय में एनएसएस की पुरुष इकाइयों के तत्वाधान मे एड्स जागरूकता कार्यक्रम प्राचार्य डॉ. ओमप्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। प्राचार्य डॉ. ओमप्रकाश शर्मा ने एड्स के बारे में जागरूकता की आवश्यकता के बारे में बताया। विशिष्ट अतिथि एवं जिला समन्वयक एनएसएस डॉ. राजेंद्र प्रसाद मीणा ने स्वयंसेवकों को एड्स दिवस के महत्व के बारे में बताया तथा समाज में आवश्यक कार्य करने तथा सामाजिक जागरुकता को बढ़ावा देने के लिए स्वयंसेवको को प्रेरित किया। इस अवसर पर स्वयं सेवकों द्वारा एड्स जागरूकता रैली एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। संचालन कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार टटवाल ने किया। इस अवसर पर संकाय सदस्य डॉ. दिलीप कुमार राठौर, सुरेश कुमार माली, डॉ. जुबेर खान, नरेश कुमावत सहित स्वयंसेवक मौजूद रहे।