प्रबोधकों की लंबित मांगों को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन Memorandum submitted to the collector regarding the pending demands of the preachers
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- प्रदेश व्यापी आह्वान पर अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ बूंदी द्वारा प्रबोधकां की लंबित मांगों को लेकर जिला कलक्टर बूंदी को मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम 5 सूत्रीय मांग पत्र स्वरूप ज्ञापन सौंपा गया। जिलाध्यक्ष नूतन तिवारी ने बताया कि प्रबोधकों की लंबित मांगों में पुरानी सेवा की गणना पेंशन परिलाभ में करवाना, सम्मानजनक पदोन्नति, वेतन विसंगति दूर करवाना, पैराटीचर्स का नियमितीकरण, प्रबोधकों के शीघ्र स्थानांतरण करवाना जैसी मांगे लंबे समय से चली आ रही है।
प्रबोधकों की लंबित मांगों को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन Memorandum submitted to the collector regarding the pending demands of the preachers
लेकिन राज्य सरकार प्रबोधकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। अब तक कोरे आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिलने से राजस्थान के प्रबोधकों में निराशा व्याप्त है। इस दौरान एकीकृत महासंघ के प्रदेश मुख्यसलाहकार रविंद्र चतुर्वेदी, प्रदेश उपाध्यक्ष रणजीत सिंह राजावत, बूंदी ब्लॉक अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, महामंत्री रणजीत सिंह हाडा, उपाध्यक्ष अमर सिंह, कल्याण लाल वर्मा, धनंजय शर्मा सहित बड़ी संख्या में प्रबोधक मौजूद रहे। प्रबोधक संघ द्वारा लंबित मांगो को लकर जिले के सभी ब्लॉक में ज्ञापन सौपे गए।