सुचारू सफाई व्यवस्था को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- बूंदी शहर में सफाई व्यवस्था को सुचारू रूप से सुधार करने और अवैध रूप से बने कचरा पॉइंट्स को हटाने को लेकर यूथ कांग्रेस व एनएसयूआई पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।
यूथ कांग्रेस बून्दी के महासचिव जितेन्द्र जारवाल ने बताया कि बून्दी शहर के हर चौराहे सहित मुख्य र्प्यटन स्थलों के आस पास कचरों के ढेर पड़ा रहने से सड़को पर कचरा फैला रहता है। जिसे देख कर शहर से गुजरने वाले राहगीर व पर्यटक शहर की सफाई व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते है। जिससे शहर की छवि धूमिल हो रही है। शहर मे सफाई व्यवस्था सुचारु रूप से नहीं होने से चारों तरफ गंदगी फैली रहती हैं, साथ ही मुख्य चौराहो और सड़को पर अवैध रूप से कचरा पॉइंट बना रखें है। इन्होंने बताया कि ज्ञापन सौंप कर जिला कलेक्टर से शहर मे सफाई व्यवस्था को सुचारु रूप से संधारित करने सहित प्रमुख स्थानो पर बने कचरा पॉइंट्स को हटाने की मांग की है। जिला कलेक्टर ने जल्द सफाई व्यवस्था का ठोस कदम उठाने का आश्वाशन दिया।
इस दौरान छात्र नेता धर्मेंद्र सुवालका, अनिल व्यास, हेमंत मेघवंशी, एनएसयूआई नेता राकेश दियानी, एडवोकेट कपिल बैरवा, आशीष मेघवंशी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
