छावनी क्षेत्र में जलापूर्ति की समस्या को लेकर सौंपा ज्ञापन
कोटा.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के कोटा शहर में सुनियोजित विकास के दावे के इतर छावनी क्षेत्र के निवासी पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। त्यौहारी सीजन में भी बार-बार जलापूर्ति बाधित होने के कारण स्थानीय निवासियों को जल संकट का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को जलापूर्ति की समस्या को अतिशीघ्र दूर करने की मांग को लेकर स्थानीय निवासियों ने भाजपा नेता महीप सिंह सोलंकी के नेतृत्व में शॉपिंग सेंटर स्थित जलदाय विभाग कार्यालय पर प्रदर्शन कर सहायक अभियंता कविता सोले को ज्ञापन सौंपा। अधीक्षण अधिक्षण अभियंता भारतभूषण मृगनानी ने भाजपा नेताओं से दूरभाष पर वार्ता कर जालपूर्ति की समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। भाजपा नेताओं ने लाडपुरा विधानसभा में शहरी क्षेत्र के लोगों के साथ भेदभाव पूर्ण व्यवहार का आरोप लगाते हुए कहा कि आए दिन क्षेत्र की जनता को पीने के पानी के लिए सड़कों पर उतरना पड़ता है। एक ओर सरकार गैर-जरूरी निर्माण कार्यों में जनता का पैसा बर्बाद कर रही है वहीं क्षेत्र के जलसंकट की समस्या की तरफ जिम्मेदारों का कोई ध्यान नहीं है। भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने चेताया कि अगर 3 दिन में क्षेत्र की जलापूर्ति की समस्या को दूर नहीं किया गया तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदर्शन में मुख्य रुप से लोकेंद्र सिंह हाड़ा, जितेंद्र सुमन, ईश्वर सिंह, नरेश प्रजापति, योगेंद्र सिंह हाडा, विनस विज दीपक कुमार, अशोक दावर, विमला बाई, विजयलक्ष्मी गोपी, प्रहलाद सिंह गौड़, शकुंतला सेन, रामकन्या बाई, विजेंद्र अविनाश आदि मौजूद रहे।