ताजातरीनमध्य प्रदेश

शायर बद्र वास्ती के जीवन की सुरक्षा की मांग : पुलिस आयुक्त को ज्ञापन

भोपाल.Desk/ @www.rubarunews.com-शायर ,संस्कृति कर्मी और पत्रकार बद्र वास्ती जी के जीवन की सुरक्षा हेतु पुलिस संरक्षण देने और उन पर हमला करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ़ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के मध्य प्रदेश राज्य सचिव कॉमरेड शैलेन्द्र शैली के नेतृत्व में गणमान्य नागरिकों के एक प्रतिनिधि मण्डल ने 29 सितम्बर 2025 को भोपाल के पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायण चारी मिश्र से उनके कार्यालय में भेंट कर तत्संबंधी ज्ञापन दिया।पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायण चारी मिश्र ने इस संबंध में प्रभावी कार्रवाई करने का आश्वासन प्रतिनिधि मण्डल को दिया ।*

प्रतिनिधि मण्डल में कॉमरेड शैलेन्द्र शैली,शायर बद्र वास्ती,वरिष्ठ साहित्यकार रामप्रकाश त्रिपाठी,संस्कृति कर्मी और पत्रकार अनिल धीमान ,समाजसेवी मोहम्मद इफ्तिखार खान लालू और रजा दुर्रानी शामिल हुए।
उल्लेखनीय है कि विगत दिनों कुछ असामाजिक तत्वों ने शायर बद्र वास्ती जी पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया था।इस सम्बन्ध में पुलिस थाने में शिकायत करने पर उक्त असामाजिक तत्वों के खिलाफ़ तात्कालिक कार्रवाई की गई थी।लेकिन उन असामाजिक तत्वों द्वारा अब बद्र वास्ती पर शिकायत वापस लेने अन्यथा जान से मारने की धमकी दी जा रही है।

 

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com