ताजातरीनराजस्थान

सदस्यीय दल का हुआ गठन नगर निकाय आम चुनाव 2021 सीलिंग प्रभारी व सहायक हुए नियुक्त

बून्दी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com- नगर निकाय आम चुनाव, 2021 के तहत एस.डी.एम.एम. को सील करने संबंधी कार्यो को सम्पादित करने के लिए नगरपरिषद एवं नगर पालिका क्षेत्र के लिए 5 सदस्यीय दल का गठन किया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष गुप्ता ने बताया कि नगर परिषद बून्दी वार्ड 1 से 30 में रविशंकर ठाकौर आॅफिस कानूनगो तहसील बून्दी को सीलिंग प्रभारी तथा गिरीश गौŸाम पटवारी नमाणा, मुकेश मीणा पटवारी तहसील बून्दी, ऋषिराज कनिष्ठ सहायक उपखण्ड कार्यालय बून्दी, दुष्यंत विजय कनिष्ठ सहायक उपखण्ड कार्यालय बून्दी सीलिंग सहायक होगें एवं वार्ड 31 से 60 में दुष्यन्त सिंह भू अभिलेख निरीक्षक बून्दी को सीलिंग प्रभारी राजीव शर्मा सहायक विकास अधिकारी पचायत समिति, रमेश जांगिड सहायक विकास अधिकारी बून्दी, पिंकेश बैरागी कनिष्ठ सहायक, पृथ्वीराज मीणा वरिष्ठ सहायक तहसील बून्दी सीलिंग सहायक होगें।
इसी प्रकार नगर पालिका केशोराय पाटन के लिए राजेश जैन भू अभिलेख निरीक्षक केशोरायपाटन को सीलिंग प्रभारी तथा प्रशान्त श्रृृंगी कनिष्ठ सहायक, नितेश शर्मा कनिष्ठ सहायक, सतीश कनिष्ठ सहायक तहसील केशोरायपाटन, संदीप कनिष्ठ सहायक तहसील केशोरायपाटन सीलिंग सहायक होगें।
इन्द्रगढ़ के लिए मोतीशंकर नागर अधिशाषी अधिकारी इन्द्रगढ़ को सीलिंग प्रभारी तथा त्रिलोक जैन कानूनगो इन्द्रगढ़, ज्ञानचन्द पटवारी तहसील इन्द्रगढ़, ललित सहायक कर्मचारी नगरपालिका इन्द्रगढ़, रमजानी सहायक कर्मचारी नगरपालिका इन्द्रगढ सीलिंग सहायक होगें।
नैनंवा के लिए रामराय मीणा नायब तहसीलदार करवर को सीलिंग प्रभारी तथा प्रभुलाल मीणा भू अभिलेख निरीक्षक, भरत शर्मा भू अभिलेख निरीक्षक, लीलाधर चैहान भू अभिलेख निरीक्षक नैनंवा सीलिंग सहायक होगें।
कापरेन के लिएं हेमेन्द्र कुमार अधिशाषी अधिकारी को सीलिंग प्रभारी तथा ओमप्रकाश सेन कनिष्ठ लिपिक, श्रीकान्त टेलर कनिष्ठ लिपिक, आयुष अली चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, विजय सिंह चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नगरपालिका, कापरेन सीलिंग सहायक होगें।
लाखेरी के लिए जगतपाल ठाकुर स.अनु.रा.ओ.प्र.सं. लाखेरी को सीलिंग प्रभारी तथा अमर सिंह बैरवा अध्यापक राउमावि, दौलतपुरा, कुलदीप सेठी व्याख्याता, भुवनेश पोरवाल व्याख्याता, ओमप्रकाश मीणा व्याख्याता राउमावि लाखेरी सीलिंग सहायक होगें। यह दल निर्देशानुसार एस.डी.एम.एम. को सील करने का कार्य करेंगे।
———————-

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com