निजी विद्यालय संचालकों की बैठक आयोजित, बच्चों की शिक्षा और सुरक्षा पर रहा फोकस
हिडोली.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-उपखंड अधिकारी शिवराज मीणा की अध्यक्षता में सोमवार को हिडोली ब्लॉक के निजी विद्यालय संचालकों की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शीशराम कुल्हेरी, बीईईओ एवं पदेन अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बुद्धाराम सहित विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में शिक्षा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं, पोर्टल अपडेट्स और विद्यालयी व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। इस दौरान अधिकारियों ने सभी विद्यालयों से सरकारी दिशा-निर्देशों का गंभीरता से पालन करने को कहा।
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शीशराम कुल्हेरी ने अपने संबोधन में कहा कि “विद्यालय केवल पढ़ाई का केंद्र न होकर बच्चों के सर्वांगीण विकास का माध्यम होते हैं। निजी विद्यालयों को चाहिए कि वे शासकीय योजनाओं का ईमानदारी से पालन करें, समय पर यू-डाईस, पीएसपी और अन्य पोर्टल्स की प्रविष्टियां करें और पात्र विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का लाभ दिलाएं।”
अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बुद्धाराम ने विद्यालयों को निर्देशित करते हुए कहा कि “हरियालों राजस्थान अभियान के अंतर्गत किए गए पौधारोपण की जियो टैगिंग, कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों के इन्सपायर अवॉर्ड में अधिक से अधिक आवेदन, डीबीटी प्रक्रिया का समयबद्ध क्रियान्वयन, आधार सत्यापन, POCSO एक्ट के तहत शिक्षकों की जागरूकता, और साइबर सुरक्षा जैसे मुद्दों को विद्यालयों को गंभीरता से लेना होगा।”
इसके अतिरिक्त, बाल सुरक्षा समिति का गठन, विद्यालय भवन का सुरक्षा प्रमाण-पत्र, शिकायत निवारण प्रणाली, परिवहन सुरक्षा तथा वाहन फिटनेस आदि विषयों पर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। अपार आईडी से जुड़ी जानकारी को भी विद्यालयों के साथ साझा किया गया।
उपखंड अधिकारी शिवराज मीणा ने सभी विद्यालय संचालकों से आह्वान किया कि वे बच्चों की शिक्षा, सुरक्षा और अधिकारों को सर्वोच्च प्राथमिकता दें और शासकीय मापदंडों का पालन सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बैठक के अंत में उपस्थित विद्यालय प्रतिनिधियों ने विभागीय अधिकारियों को आश्वासन दिया कि वे दिए गए निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन करेंगे।