नेशनल लोक अदालत के सफल कियान्वयन हेतु विभागों के साथ बैठक सम्पन्न
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com- म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के दिशा-निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्योपुर कपिल मेहता के मार्गदर्शन में दिनांक 13 दिसम्बर, 2025 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के सफल कियान्वयन हेतु जिला न्यायालय परिसर में स्थित ए.डी.आर. भवन में सुश्री प्रतिष्ठा अवस्थी प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश श्योपुर की अध्यक्षता में बैंक, विद्युत, नगरपालिका, पुलिस विभाग, वन विभाग, बी.एस.एन.एल. एवं अधिवक्तागण के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
उक्त बैठक में सुश्री प्रतिष्ठा अवस्थी प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश द्वारा उपस्थित बैंक व क्लेम अधिवक्ताओं को नेशनल लोक अदालत में रखे जा रहे, प्रकरणों को अधिक से अधिक निराकृत किये जाने हेतु चर्चा की गई, साथ ही विभिन्न विभागों की ओर से उपस्थित अधिकारीगण को उक्त नेशनल लोक अदालत का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किये जाने निर्देशित किया गया और बताया कि जिन प्रकरणों को प्रीलिटिगेशन के माध्यम से निराकृत किया जा सकता है, उनमें संबंधित पक्षकारों को समय पर नोटिस जारी कर प्रीसिटिंग में समझाईश दी जाये जिससे उनके प्रकरणों को न्यायालय में दर्ज होने के पूर्व ही निराकृत किया जा सके।
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती वर्षा सूर्यवंशी मजुमदार, जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष ललित मुद्गल, एस.डी.ओ.पी. राजीव गुप्ता, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, लीड बैंक मैनेजर, विद्युत विभाग के अधिकारीगण, वनविभाग के अधिकारीगण, बैंक, विद्युत व क्लेम प्रकरणों के अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
