राजस्थानस्वास्थ्य

39 हजार परिवारों को बांटे औषधीय पौधे- घर-घर औषधि योजना

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- राज्य सरकार एवं वन विभाग की ’’ घर-घर औषधि योजना’’ प्रथम चरण में 39 हजार 5 सौं 34 परिवारों को 3 लाख 16 हजार 2 सौ 72 पौधे वितरित कर दिए गए हैं।
उप वन संरक्षक सोनल जौरिहार ने बताया कि इस महत्वकांक्षी योजना में इस वर्ष 1 लाख 9 हजार 7 सौ 61 परिवारों का वितरण के लिए वन मण्डल बून्दी में 8 लाख 78 हजार 88 पौधो का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिले की 9 नर्सरियों में पौध तैयार की गई हैं। गत दिनों अतिवृष्टि से जिले की कई पौधशालाओं में पानी भर गया था जिससे पौधे गलकर नष्ट हो गए लेकिन विभाग ने तत्काल कदम उठाते हुए मदर बेड्स एवं थैलियों में बीजारोपण कर नए सिरे से नष्ट पौधो के बराबर पुनः पौध तैयार किए गए जो वितरण योग्य हैं।जिला कलक्टर रेणु जयपाल के निर्देशन में पौध वितरण का यह लक्ष्य 30 नवम्बर से पूर्व पूरा कर लिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के सानिध्य में पौध वितरण कार्यक्रम को मूर्त रूप दिया जा रहा है। उपखण्ड अधिकारी के निर्देशन में विकास अधिकारी, पंचायत समितिवार प्रत्येक ग्राम पंचायत में पौध वितरण के लिए पौधे भेज रहे हैं। ग्राम विकास अधिकारी एवं शिक्षा विभाग के कार्मिकों द्वारा ग्रामीणों को प्रति परिवार 8 पौधे वितरित कर उनका रिकॉर्ड संधारित किया जा रहा है।
जागरूकता गतिविधियों
उप वन संरक्षक ने बताया कि शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में योजना के प्रचार-प्रचार के लिए वन विभाग द्वारा प्रत्येक रेंज में नुक्कड नाटक, कटपुतली शो, मैजिक शो, एवं सभाएं कर इन चार प्रकार के औषधीय पौधों के गुण एवं उपयोग के बारे में जन साधारण को समझाया जा रहा है। प्रचार-प्रसार से उक्त तरीकों से ग्रामीणों में पौधे लगाने एवं उनकी सुरक्षा तथा उनके उचित उपयोग के लिए रूझान बढा है। बोर्ड एवं फ्लेक्स लगाकर पम्पलेट्स इत्यादि बांटे गए है।