भाजपा स्थापना दिवस के तहत देवनारायण मंदिर में हुआ मेडिकल हेल्थ चेकअप व दवा वितरण
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-भाजपा स्थापना दिवस के अवसर पर चलाए जा रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में मंगलवार को दलेलपुरा स्थित देवनारायण मंदिर में मेडिकल हेल्थ चेकअप व दवा वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ । शहर संयोजक अशोक जैन ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत से पूर्व जिला अध्यक्ष रामेश्वर मीणा ने बालाजी महाराज के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर की । मेडिकल शिविर में क्षेत्र के लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ब्लड शुगर बीपी की जांच भी की गई जरूरतमंद लोगों को निशुल्क दवा वितरित की गई । स्कूली छात्र छात्राओं का भी इस दौरान स्वास्थ्य परीक्षण किया गया । शिविर में 80 लोग लाभान्वित हुए । मीडिया प्रभारी अभिषेक जैन ने बताया कि इस दौरान शहरअध्यक्ष राजकुमार श्रृंगी, पूर्व जिला प्रमुख राकेश बोयत ,जिला संयोजक संजय लाठी ने अपने विचार व्यक्त किये । इस दौरान शहर सहसंयोजक मनोज गौतम ,पार्षद बालकिशन सोनी, गीत राम मीणा सहित ग्रामीण मौजूद थे । शिविर में चिकित्सा विभाग की ओर से डॉक्टर तरुण साल्वी, रिजवान कुरैशी, सपना सेन ,फातिमा, प्रवीण गौतम , पूजा गुर्जर, नरेंद्र खटीक, शिखा सैनी ने शिविर में अपनी सेवाएं दी।