दिव्यांग बच्चों के लिए चिकित्सकीय मूल्याकंन शिविर का हुआ आयोजन Medical evaluation camp organized for disabled children
श्योपुर.हामिद अली नकवी/ @www.rubarunews.com– राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के निर्देशानुसार सर्व शिक्षा अभियान अंर्तगत कलेक्टर संजय कुमार के मार्गदर्शन में शासकीय शालाओं में अध्ययनरत कक्षा एक से आठ तक के विकास खण्ड स्तरीय दिव्यांग बच्चों लिए चिकित्सकीय मूल्याकंन शिविर का आयोजन नगरपालिका ऑडिटोरियम हॉल श्योपुर में किया गया। शिविर में जिला मेडिकल बोर्ड के सदस्यो द्वारा दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए गए और एलिमको से अधिकृत सदस्यों द्वारा उक्त बच्चों को उपकरण हेतु चिन्हित किया गया। जिला परियोजना समन्वयक डॉ पी. एस. गोयल द्वारा सरस्वती माँ पूजन पश्यात शिविर प्रारम्भ किया गया शिविर मे राकेश शर्मा एपीसी, जिला शिक्षा केन्द्र हरिशंकर बाथम वीआरसी, मो. यूसफ एमआर सी जनपद शिक्षा केन्द्र श्योपुर तथा समस्त वीएसी, सीएसी, एवं समाज सेवी उपस्थित रहे ।
दिव्यांग बच्चों के लिए चिकित्सकीय मूल्याकंन शिविर का हुआ आयोजन Medical evaluation camp organized for disabled children
उक्त शिविर मे कुल 252 बच्चों का पंजीकरण किया गया, उपस्थित बच्चो में से 94 बच्चे उपकरण हेतु चयनित हुये तथा 69 बच्चो के दिव्यागता प्रमाण-पत्र बनाने हेतु आवेदन संकलित किये गये I