ताजातरीनदुनियामध्य प्रदेशश्योपुर

दिव्यांगजनो की सेवा पुण्य कार्य, सभी संस्थाएं धन्यवाद की पात्र – नपाध्यक्ष

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-नगरपालिका श्योपुर के तत्वाधान में भारत सेवा संस्थान व भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर तथा महात्मा गांधी सेवा आश्रम श्योपुर एवं जग्गूबना स्मृति सेवा समिति श्योपुर के सहयोग से नगरपालिका मैरिज गार्डन श्योपुर में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय विशाल दिव्यांग शिविर के समापन समारोह को संबोधित करते हुए नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रेणु सुजीत गर्ग ने कहा कि दिव्यांगजनो की सेवा पुण्य का कार्य है। इसमें सहयोग प्रदान करने वाली सभी संस्थाएं धन्यवाद की पात्र है। उन्होने कहा कि दिव्यांगजन भी हमारे समाज का अभिन्न अंग है। उन्हें सक्षम बनाने के लिए संस्थाओं द्वारा कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण प्रदान करने का जो कार्य किया गया है, उससे दिव्यांगजन भी आत्मनिर्भर होकर सरलतापूर्वक अपना जीवन व्यतीत कर सकेंगे।
समापन समारोह के दौरान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर के सचिव  गिरधारी सिंह बापना,  भूपेन्द्र मेहता जयपुर, महात्मा गांधी सेवा आश्रम के डॉ रन सिंह परमार, भारत सेवा संस्थान जयपुर के  हनुमान सहाय शर्मा, राजस्थान हाईकोर्ट के एडवोकेट  संत कुमार, पार्षद विष्णु पाराशर एवं श्रीमती नाथी बाई,  जय सिंह जादौन,  कैलाश पाराशर आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर के सचिव  गिरधारी सिंह बापना ने कहा कि हमारा उद्देश्य दिव्यांगजनों को आवश्यक सहायता और सेवाएं प्रदान करना है, जिससे उनकी जीवन गुणवत्ता में सुधार हो सके। इस अवसर पर उन्होने दिव्यांग शिविर के सफल आयोजन के लिए नगरपालिका श्योपुर सहित स्थानीय सहयोगी संस्थाओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
महात्मा गांधी सेवा आश्रम के  जय सिंह जादौन ने बताया कि भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर के सहयोग से शिविर स्थल पर जयपुर फुट एवं कृत्रिम हाथ लगाने के लिए वर्कशॉप लगाई गई तथा दिव्यांगों के परीक्षण उपरांत जरूरत के अनुसार कृत्रिम हाथ एवं पैर लगाये गये, इसके साथ ही आवश्यकतानुसार लगभग 500 दिव्यांगजनो को कृत्रिम उपकरण भी प्रदान किये गये। कार्यक्रम का संचालन श्री आदित्य चौहान द्वारा किया गया। इस अवसर पर अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किये गये। कार्यक्रम के दौरान स्काउट एवं गाइड तथा एनएसएस के विद्यार्थियों द्वारा वॉलेटियर के रूप में सेवाएं दी गई।
दो दिवसीय शिविर में लगभग 150 दिव्यांगजनो को ट्राईसिकल, 15 को व्हीलचेयर, 150 दिव्यांगजनो को श्रवण यंत्र, 20 दिव्यांगो को बेथ, 15 को वैसाखी, 05 केल्पिर सहित अन्य दिव्यांगजनो को उनकी आवश्यकतानुसार अन्य सहायक उपकरणों का वितरण किया गया। इसके साथ ही 15 दिव्यांगजनो को कृत्रिम पैर तथा 07 दिव्यांगजनो के कृत्रिम हाथ भी शिविर के दौरान लगाये गये।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com