ताजातरीनराजस्थान

जरूरतमंद बालिका को सौंपी विवाह सामग्री

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-शहर के एक निजी ब्यूटी पार्लर पर काम करने वाली जरूरतमंद बालिका को उसके विवाह अवसर पर आवश्यक विवाह सामग्री तथा स्वरोजगार हेतु ब्यूटी पार्लर का पूरा पैकेज उपलब्ध करवाया गया। निजी ब्यूटी पार्लर की संचालिका व समाजसेवी डॉ. उर्मिला सोलंकी ने अपने यहां काम करने वाली कोमल की विवाह में सहयोग करते हुए यह सामग्री सहर्ष उपहार स्वरूप सौंपी। सोलंकी ने बताया कि कोमल 4 साल से उनके पास ही काम कर रही थी। कोमल के पिता नहीं होने की जानकारी मिलने पर उसे यूटी पार्लर निःशुल्क प्रशिक्षण देते हुए अपने यहां पर रोजगार भी उपलब्ध कराया था। 18 अप्रैल को कोमल की शादी के अवसर पर उसे 25 हजार का मूल्य का ब्यूटी पार्लर का पूरा पैकेज जिसमें मेकअप, फेशियल ज्वेलरी और रेंटल ड्रेसेस सहित विवाह हेतु आवश्यक सामान उपहार स्वरुप सौंपे है।