मधुमक्खियों के हमले से बूंदी में कई परीक्षार्थी घायल
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-सर्वोदय टीटी कॉलेज में शनिवार सुबह जेल प्रहरी सीधी भर्ती परीक्षा देने गए कुछ परीक्षार्थी अचानक हुए मधुमक्खियों के हमले से घायल हो गए। इनमें से कुछ का अस्पताल में इलाज करवाना पड़ा। वहीं, अधिकतर ने जैसे-तैसे कर परीक्षा दी। ऐसी ही एक परीक्षार्थी लीलेड़ा व्यासान निवासी सोनिया गुर्जर का जिला अस्पताल के आईसीयू वार्ड में इलाज जारी है।
सोनिया ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र के भीतर प्रवेश करने के लिए सुबह लाइन में लगे हुए थे। तभी मधुमक्खियों के झुंड ने इन पर हमला कर दिया। जब यह घटना हुई उस समय अधिकांश परीक्षार्थी अंदर प्रवेश कर चुके थे। बाहर सोनिया सहित दो दर्जन से अधिक परीक्षार्थी लाइन में थे। ये सभी मधुमक्खियों के हमले की चपेट में आ गए। यही नहीं, मौके पर मौजूद परीक्षकों को भी मधुमक्खियों ने डंक मारे।
इस घटना में सोनिया की तबीयत अधिक खराब हो जाने से उसे जिला अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया। इस घटना की जानकारी मिलने पर एडीएम सुदर्शन सिंह तोमर, एएसपी उमा शर्मा, सदर थानाधिकारी रमेश आर्य मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली।