प्रधानमंत्री वादा निभाओ, बुन्देलखंड को राज्य बनाओ
प्रधानमंत्री को उनका वादा याद दिलवाने के लिए दिए जाने वाले ज्ञापन के क्रम में कल 18 जनवरी को ज्ञापन दतिया में दिया जाएगा
प्रधानमंत्री वादा निभाओ,
बुन्देलखंड को राज्य बनाओ
(जितै श्री रामराजा के रूप में विराजे है बा ओरछा खौ राजधानी बनाओ)
दटिया @rubarunewsworld.com>>>>>>>> बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा के तत्वावधान में प्रधानमंत्री को वादा याद दिलाने के लिए प्रधानमंत्री वादा निभाओ,
बुन्देलखंड को राज्य बनाओ नारे के साथ हर महीने प्रधानमंत्री को उनका वादा याद दिलवाने के लिए दिए जाने वाले ज्ञापन के क्रम में 18 जनवरी को ज्ञापन दतिया में दिया जाएगा।
बुन्देलखंड निर्माण मोर्चा के योद्धा अपनी अपनी मोटर साईकिलो से झांसी से बालाजी होते हुए दतिया में ज्ञापन दिया जाएगा। दतिया के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दिनांक 18 जनवरी को 12 बजे उन्नाव-बालाजी में तैयारी सभा की जाएगी। 2 बजे दतिया में अधिवक्ताओं से सहयोग मांगा जाएगा। 3 बजे चित्रगुप्त धाम में चित्रगुप्त सभा से समर्थन मांगा जाएगा। 3.30 बजे से दतिया के जनप्रतिनिदियो से भेंट की जाएगी।
आयोजन में उपस्थित होकर बुंदेलखंड की मांग को प्रबलता प्रदान करने की अपील भानू सहाय केन्द्रीय अध्यक्ष ने की। उक्त सूचना गिरजाशंकर राय पत्रकार बुन्देलखंड निर्माण मोर्चा ने दी।