आमजन को फ्लैगशिप योजनाओं से लाभान्वित करें- कलेक्टर Make common people benefit from flagship schemes – Collector
बूंदीKrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> पेयजल आपूर्ति विद्युत, सड़क, चिकित्सा सुविधा, स्टार मार्किंग साप्ताहिक समीक्षा की बैठक सोमवार को यहां जिला कलेक्ट्रेक्ट सभागार में जिला कलेक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। सभी विभाग के अधिकारियों को मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं के कार्यों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश देते हुए जिला कलक्टर गोस्वामी ने कहा कि राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं से आमजन को ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित करें। उन्होंने मुख्य कार्यकारी अधिकारी को गांवो में कचरा प्रबंधन एवं डोर टू डोर व्यवस्थाएं निर्धारित मापदंडों के अनुसार तय समय पर पूर्ण करने, मनरेगा योजना में श्रमिकों को समय पर भुगतान करने, जिओ ट्रैकिंग फेज एक व दो में गति लाने के कार्य में ग्रामसेवकों का सहयोग लेने के भी निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग को चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के पंजीकरण की संख्या को और अधिक बढाए जाने के निर्देश दिए, साथ ही सिलिकोसिस केयर अभियान के तहत सिलिकोसिस पीड़ित को राज्य सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करवाने को भी कहा। उन्होंने जयपुर विद्युत वितरण निगम लि. के अधीक्षण अभियंता को खेतों में फसल बचाव के लिए अपनाए जा रहे तरीकों को रोकने के निर्देश दिए, ताकि आमजन व वन्य जीवों का जीवन खतरे में नहीं पडे। जिला कलक्टर ने नगर परिषद आयुक्त को बूंदी के प्रमुख दरवाजों का सौंदर्यीकरण करवाने, शिक्षा विभाग द्वारा मिशन मानस के लिए मास्टर ट्रेनर्स लगाने सहित विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित योजनाओं की बिन्दुवार समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुकेश चौधरी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी करतार सिंह, नगर परिषद आयुक्त महावीर सिसोदिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओपी सामर, अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।