खाद्य एवं औषधि प्रशासन की बड़ी कार्यवाही 03 दूध डेयरी एवं 01 किराना स्टोर कार्यवाही प्रस्तावित
भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> बुधवार को ग्राम रमपुरा, पोस्ट पांडरी, थाना नयागॉव भिण्ड स्थित 02 दुग्ध डेयरियों पर कार्यवाही कर दूध के नमूने लिये गये एवं भिण्ड स्थित राजधानी किराना एवं पोविजन स्टोर से दाल का नमूना लेकर अग्रिम कार्यवाही प्रस्तावित की गई। नयागॉव कस्बा स्थित प्रो. अन्नू राजावत, ग्राम रमपुरा भिण्ड एवं प्रो. विकास उर्फ करू राजावत, की डेयरी पर छापामार दल ने दूध के नमूने लेकर कार्यवाही प्रस्तावित की भिण्ड शहरी क्षेत्र में स्थित राजधानी किराना स्टोर पर दल ने तुअर की दाल का नमूना लेकर कार्यवाही की गई है। डॉ. अजीत मिश्रा, सीएमएचओ भिण्ड ने जानकारी देते हुये बताया कि खाद्य एवं औषधि प्रशासन छापामार दल द्वारा छापामार कार्यवाही की है। इस प्रकार की कार्यवाही भविष्य में की जाती रहेंगी। जिससे मिलावटखोरी अंकुश लगाया जा सकेगा।