ताजातरीनराजस्थान

माहेश्वरी पँचायत संस्थान की कार्यकारिणी ने ली समाज को नई दिशा देने की शपथ

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- श्री माहेश्वरी पँचायत संस्थान की कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह जैतसागर रोड स्थित श्री माहेश्वरी भवन में रविवार को सम्पन्न हुआ। समारोह का शुभारम्भ भगवान महेश की तस्वीर पर अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य घनश्याम लाठी, जिलाध्यक्ष चंद्रभानु लाठी, पूर्वजिलाध्यक्ष विजेंद्र माहेश्वरी, घनश्याम नकलक, पूर्व अध्यक्ष रमेश तोषनीवाल, जगदीश जैथलिया, महेश क्रेडिट सोसायटी अध्यक्ष संजय लाठी, जिला मंत्री गोविंद नारायण मोदी, युवा शाखा जिलाध्यक्ष नितेश नुवाल, पूर्व कोषाध्यक्ष द्वारका प्रसाद जाजू ने द्वीपप्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर पंचायत संस्थान अध्यक्ष भगवान बिरला ने कहा कि कार्यकारिणी सदस्यों व समाज के वरिष्ठ लोगो को साथ लेकर समाज को नई दिशा देने के लिए कार्य योजना बनाकर समाज के हर वर्ग के लिए कार्य करेंगे। समाज मे चल रही योजनाओं के साथ नई योजनाओ पर भी कार्य किया जाएगा। अतिथियों का दुपट्टा ओढ़ाकर अध्यक्ष व सचिव ने स्वागत किया ।
इन्होंने ली शपथ
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य घनश्याम लाठी ने कार्यकारिणी सदस्यों को पद एव गोपनीयता की शपथ दिलाई। जिनमे लक्ष्मीकांत बहेड़िया , महावीर तोतला,अनिल गुप्ता,महावीर मनिहार , प्रेमनुवाल , शिव तोतला , सुरेश लाठी  उपाध्यक्ष ,  प्रचारमंत्री नारायण मण्डोवरा सचिव सुनील जैथलिया सह सचिव मनीष मंत्री ,सह कोषाध्यक्ष रितेश मण्डोवरा, व्यवस्थापक महावीर जाजू सह व्यवस्थापक हर्षल सोमाणी,आयोजन मंत्री सुशील कासट सहमंत्री निखिल जैथलिया , संगठनमंत्री सुरेश जागेटिया सहमंत्री ओम हल्दिया , सांस्कृतिक सहमंत्री दीपक गुप्ता, क्रीड़ामंत्री श्याम मुंदड़ा सहमंत्री अनंत तोषनीवाल , भवन एव कार्यालय मंत्री लोकेश काबरा , सह मंत्री शम्भूदयाल गुप्ता, राजेंद्र कुमार न्याति, विनोद लखोटिया ,  आशुतोष बिरला , शिवकुमार बहेड़िया, बालकिशन बील्या, सत्यप्रकाश बील्या, मनीष लखोटिया, मधुराज कासट,   हेमन्त झंवर , मनोज जाजू, शैलेश मुंदड़ा, ,सुरेंद्र फलोड, श्याम लढ़ा,गिरधरगोपाल करवा, पुरुषोत्तम हल्दिया शामिल रहे।